comscore

Free Fire Max में हर बार Booyah जीतने के 5 सीक्रेट तरीके, प्रो प्लेयर इन्हीं ट्रिक्स का करते हैं इस्तेमाल

हर Free Fire प्लेयर का सपना होता है मैच के आखिर में 'Booyah' जीतना, लेकिन हर कोई इसे हासिल नहीं कर पाता। अगर आप भी बार-बार जल्दी आउट हो जाते हैं तो घबराइए नहीं। कुछ सीक्रेट ट्रिक्स अपनाकर आप भी प्रो की तरह हर मैच जीत सकते हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 01, 2025, 02:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

अगर आप Free Fire Max खेलने के शौकीन हैं और हर मैच में जल्दी एलिमिनेट हो जाते हैं, तो अब समय है प्रो प्लेयर बनने का, Free Fire Max एक बहुत ही फेमस बैटल रॉयल गेम है, खासकर भारत में PUBG के बैन के बाद इसकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई है। इस गेम में सिर्फ शूटिंग नहीं, बल्कि सही स्ट्रैटेजी, टाइमिंग और समझदारी भी जरूरी होती है। अगर आप हर बार “Booyah” जीतना चाहते हैं, तो कुछ खास टिप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं वो 5 आसान टिप्स जो आपको प्रो प्लेयर बना सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

जल्दबाजी मत कीजिए, धीरे-धीरे खेलें

Free Fire Max एक बैटल रॉयल गेम है, ना कि कोई मिशन गेम जहां आपको जल्दी सब कुछ जीतना हो। जब आप गेम में उतरते हैं, तो सबसे पहले अच्छे हथियार, मेडकिट और जरूरी चीजें इकट्ठा कीजिए। कोशिश कीजिए कि दुश्मनों से तब तक ना भिड़ें जब तक जरूरत न हो। अगर आप फालतू में गोली चलाते हैं या किसी को मारते हैं, तो बाकी दुश्मनों का ध्यान आपकी तरफ चला आएगा। इसलिए गोली तभी चलाइए जब जरूरत हो। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

ऊंची जगह पर रहिए, ज्यादा फायदेमंद होता है

हमेशा ऊंचाई वाली जगह पर गेम खेलना ज्यादा अच्छा होता है। इससे आपको पूरे इलाके का साफ नजारा मिलता है और दुश्मनों को जल्दी देख सकते हैं। ऊपर से आपको यह फायदा होता है कि आप पहले ही दुश्मन को देख लेते हैं और फायर कर सकते हैं, जबकि नीचे रहने पर दुश्मन आपको जल्दी मार सकता है।

जगह बदलते रहिए, एक ही जगह मत टिकिए

अच्छे खिलाड़ी एक ही जगह ज्यादा देर नहीं रुकते। अगर आप बहुत देर तक एक जगह टिके रहेंगे, तो दुश्मन आपकी लोकेशन पकड़ सकता है और आप पर हमला कर सकता है। इसलिए गेम के दौरान लगातार अपनी जगह बदलते रहिए और सुरक्षित जोन की तरफ बढ़ते रहिए।

Gloo Wall का इस्तेमाल समझदारी से करें

Free Fire Max का Gloo Wall एक बहुत बढ़िया फीचर है, जो आपको दुश्मनों की गोली से बचा सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल तभी करें जब जरूरत हो। बहुत पास में अगर दुश्मन हो और आप मरने वाले हों, तभी Gloo Wall लगाकर खुद को बचाइए। फालतू में बार-बार Gloo Wall लगाने से गेम में आप पीछे भी रह सकते हैं।

हेल्थ को हमेशा फुल रखें, मेडकिट जरूर यूज करें

नए खिलाड़ी अक्सर अपनी हेल्थ को नजरअंदाज करते हैं। लेकिन प्रो प्लेयर हमेशा अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हैं। जैसे ही थोड़ा मौका मिले, मेडकिट से खुद को हील कीजिए और हेल्थ बार को फुल रखिए। इससे आप किसी भी मोड़ पर तैयार रहेंगे और दुश्मन को मात दे सकेंगे।