Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 23, 2024, 04:28 PM (IST)
Free Fire Max में Taunting Dino ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है, जिसमें आज के लिए कई नए आइटम्स को शामिल कर दिया गया है। इस स्टोर के जरिए आप इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में पा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। ये आइटम्स आपको गेम मेंआगे बढ़ने और दुश्मन को हराने में काफी काम आते हैं। साथ ही इन आइटम्स के जरिए आपकी गेम एक अलग पहचान भी बनती है। हालांकि, ये सभी आइटम्स गेम में असली पैसों से खरीदे जाते हैं। कई लोग अपने पसंदीदा आइटम्स को पाना भी चाहते हैं, लेकिन पैसे खर्च नहीं करना चाहते। ऐसे प्लेयर्स के लिए डेली स्पेशल स्टोर काफी खास होता है। और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू
Free Fire Max में Daily Special स्टोर आम स्टोर से काफी खास है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आपको Emerald Silcer Parang, Shadow Striker Bundle और Taunting Dino ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
1. Emerald Silcer Parang की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
2. Platinum Divinity (MP5) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज के डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप सिर्फ 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Shadow Striker Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज 449 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. Airman Rouge (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप आज 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Taunting Dino Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज आप 199 डायमंड्स में अपना बना सकते हैं।
6. Song of Hana (Kingfisher+M500) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।