comscore

Free Fire Max में शुरू हुआ खास इवेंट, मुफ्त में मिल रही Amber Megacypher-Xtreme Adventure स्किन

Free Fire Max का नया गेमिंग इवेंट बहुत खास है। इसमें तीन शानदार वेपन स्किन फ्री में मिल रही हैं, जिन्हें पाने के लिए गेमर्स को टास्क परफॉर्म करना होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2025, 09:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गेमर्स के लिए खास इवेंट लाया गया है। यह Sun’s Out Gun’s Out है, जिसमें एक या दो नहीं बल्कि तीन वेपन स्किन रिवॉर्ड के तौर पर मिल रही हैं। इन स्किन से गन की पावर को बढ़ाने के साथ लुक को बेहतर बनाया जा सकता है। इससे जीतन में मदद मिलेगी। अगर आप भी एक साथ कई स्किन पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। यहां आपको इवेंट से स्किन पाने की पूरी डिटेल मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Event

फ्री फायर मैक्स का Sun’s Out Gun’s Out टास्क बेस्ड इवेंट है। इसमें तीन वेपन लूट क्रेट रिवॉर्ड के रूप में मिल रही हैं, जिन्हें अनलॉक करके शानदार गन स्किन पाई जा सकती हैं। इनके लिए कुछ टास्क को पूरा करना होगा। अच्छी बात यह है कि गेमर्स को ईनाम के लिए डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

मिल रहे ये रिवॉर्ड

  • Amber Megacypher Weapon Loot Crate
  • Xtreme Adventure Weapon Loot Crate
  • Violet Fear Weapon Loot Crate

गेम में मिलने वाले टास्क

  • Violet Fear वेपन लूट क्रेट को पाने के लिए गेमर्स को BR/CS मैच में 2000 डैमेज पहुंचाना होगा या फिर दोस्तों के साथ 3 मिनट तक मैच खेलना होगा।
  • Xtreme Adventure वेपन लूट क्रेट के लिए BR/CS मैच में 2000 डैमेज पहुंचाना होगा या फिर दोस्तों के साथ 5 मिनट तक मैच खेलना होगा।
  • BR/CS मैच में 10000 डैमेज पहुंचाकर या फिर दोस्तों के साथ 10 मिनट तक खेलकर Amber Megacypher वेपन लूट क्रेट को हासिल किया जा सकता है।

क्लेम करने का प्रोसेस

यहां इवेंट में मिलने वाले ईनाम को क्लेम करने का तरीका बताया गया है : news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

1. अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. स्क्रीन पर दिखाई दे रहे इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको एक्टिविटी टैब दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. अब क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।
5. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।