Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 05, 2025, 05:52 PM (IST)
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Staple Wanderer बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल के जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर को फंकी लुक दे सकते है। इसमें टॉप, बॉटम, शूज और कैप शामिल है। बंडल के अलावा, आज डेली स्पेशल सेक्शन में ग्लू वॉल स्किन और यूनिक वेपन लूट क्रिएट भी मिल रही है। फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए बीच डेली स्पेशल स्टोर काफी पॉपुलर है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स कई शानदार इन-गेम आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। ऐसे में हर किसी की नजर डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले आइटम्स पर होती है। और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ये स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin
1. BP S8 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें
2. Staple Wanderer Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Impossibles (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि 299 डायमंड्स में खरीद जा सकता है।
4. Notora Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Storm Surge (Kingfisher + M24) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Pink Wink Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज 199 डायमंड्स में मिलेगा।