comscore

Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड में मिल रहा Shibuya Idol बंडल, पाने का सुनहरा चांस

Free Fire Max Daily Special अपडेट हो गया है। आज इस खास स्टोर में Shibuya Idol बंडल मिल रहा है। इसे आप आधे रेट में अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, Come and Dance इमोट को भी आधी कीमत में क्लेम करने का मौका मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 22, 2025, 10:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max गेमर्स के लिए डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। इस बहुचर्चित सेक्शन में अल्ट्रा प्रीमियम Shibuya Idol बंडल मिल रहा है, जिसे आज बहुत सस्ते में अनलॉक किया जा सकता है। इसके साथ Storm Surge स्किन और Come and dance इमोट जैसे आइटम भी किफायती दाम पर उपलब्ध कराए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गरेना का यह ऐसा सेक्शन है, जहां अलग-अलग प्रकार के गेमिंग आइटम पर छूट दी जाती है। इससे प्लेयर्स गेमिंग आइटम को कम डायमंड में खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल गेम का ऐसा हिस्सा है, जिसे खासतौर पर गेमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है। इस सेक्शन को रोजाना अपडेट कर नए-नए गेमिंग आइटम जैसे वेपन स्किन, इमोट, बंडल आदि जोड़े जाते हैं। इन आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जाता है, जिनसे आइटम को आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और एक्सक्लूसिव आइटम को कम भाव में अनलॉक करने का अवसर मिलता है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

हम आपको यहां आज डेली स्पेशल में मिलने वाले सभी आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप हाफ रेट में अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

  1. BP S1 Token की असली कीमत 10 डायमंड है, लेकिन इसे डेली स्पेशल से केवल 5 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
  2. Evil Husky Musk गेमर्स के लिए 249 डायमंड में उपलब्ध है। इसकी असली कीमत 499 डायमंड है।
  3. Shibuya Idol बंडल डेली स्पेशल में 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में मिल रहा है।
  4. Tarot का रियल प्राइस 99 डायमंड है। हालांकि, इसे डेली स्पेशल से केवल 49 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  5. Storm Surge डेली स्पेशल में 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में मिल रही है।
  6. Come and Dance इमोट भी डेली स्पेशल में 50 प्रतिशत की छूट पर अवेलेबल है। इसे 199 डायमंड की जगह 99 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।

How to get Items

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
  • होम स्क्रीन से स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको डेली स्पेशल दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • फिर उस सेक्शन में चलें जाएं।
  • यहां जिसे आइटम को आप खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वो गेमिंग आइटम आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।