Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 11, 2024, 12:16 PM (IST)
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स के बीच Clash Squad Mode काफी लोकप्रिय है। प्लेयर्स इसे काफी पसंद करते हैं। इस मोड में पहले 4 राउंड जीतने वाली कंपनी गेम का विनर बन जाती है। प्लेयर्स को फ्री फायर मैक्स के इस गेम मोड में अपना अग्रेसिव गेमप्ले दिखाना होता है। इस कारण प्लेयर्स को तेज मूवमेंट दिखानी होती है। इस मोड में जीत हासिल करने के लिए आपका तेज मूवमेंट होना बहुत जरूरी है और तेज मूवमेंट के लिए अच्छी और सही सेंसिटिविटी सेटिंग होनी चाहिए। आज हम यहां प्लेयर्स को क्लैश स्क्वाड मोड में गेम के लिए अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
अगर आप फ्री फायर मैक्स के नए प्लेयर्स हैं तो बता दें कि गेम में बेहतर और तेज मूवमेंट के लिए सही सेंसिटिविटी सेटिंग का होना बहुत जरूरी है। इससे क्लैश स्क्वाड मोड में जीतने में काफी मदद मिलती है। आप नीचे बताई गई सेंसिटिविटी सेटिंग करके क्लैश स्क्वाड मोड में जीत अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
अगर अब आप सोच रहे हैं कि सेंसिटिविटी सेटिंग कैसे बद सकते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
सेंसिटिविटी सेटिंग में बदलाव करने के बाद शुरुआत में प्लेयर्स को गेम खेलने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। हालांकि, कुछ समय के बाद वे उस सेंसिटिविटी सेटिंग के साथ बहुत आराम से गेम खेल पाएंगे। साथ ही, क्लैश स्क्वाड मोड में जीत भी हासिल कर पाएंगे। ये सेंसिटिविटी सेटिंग्स प्लेयर्स को दुश्मनों का खात्मा करने में मदद करेगी।