Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 09, 2025, 10:06 AM (IST)
Free Fire Max गेमर्स के लिए एक बार फिर से Daily Special सेक्शन को अपडेट कर दिया गया है। इस स्पेशल सेक्शन में Roaring Protector Gloo Wall स्किन दी जा रही है। इससे ग्लू वॉल की मजबूती बढ़ेगी और दुश्मन भी आपसे दूर रहेगा। इसके साथ Gentle Man बंडल और क्लासी बैकपैक को भी बहुत सस्ते में अनलॉक किया जा सकता है। आपको बता दें कि डेली स्पेशल सेक्शन गेम का वो हिस्सा है, जहां रेयर आइटम बहुत कम दाम में मिलते हैं। इससे डायमंड की बचत होती है। साथ ही, रेयर व एक्सक्लूसिव आइटम पाने का चांस मिलता है। और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल सेक्शन बहुत खास है। इस सेक्शन में मिलने वाले गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलते हैं। इससे गेमर्स आम स्टोर के मुकाबले इस सेक्शन से आधी कीमत में अनलॉक कर सकते हैं। इससे बहुत सस्ते में प्रीमियम आइटम पाने का मौका मिलता है। आज के डेली स्पेशल में मिलने वाले गेमिंग आइटम की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है : और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल
अगर आप ऊपर बताए गए आइटम पाना चाहते हैं, तो यहां उन आइटम को अनलॉक करने का तरीका बताया गया है :- और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री में मिल रहे Emote-Diamond और Pet आज, ऐसे करें अनलॉक
1. फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. आपको डेली स्पेशल सेक्शन अलग से दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. यहां से आप जिस आइटम को पाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके उसे खरीद सकते हैं।