18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स के लिए आए स्पेशल कोड, फ्री में पाएं इमोट

Free Fire Max Redeem Codes Today For 1 June 2024: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के नए रिडीम कोड आ गए हैं। इन कोड से इमोट समेत बहुत कुछ फ्री में प्राप्त किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 01, 2024, 07:55 AM IST

Free Fire Max

Story Highlights

  • Free Fire Max के नए कोड रिलीज
  • मुफ्त में इमोट समेत मिल रहा बहुत कुछ
  • प्लेयर्स के लिए रोज रिडीम कोड रिलीज किए जाते हैं

Free Fire Max Redeem Codes Today For 1 June 2024: फ्री फायर मैक्स हर रीजन के लिए नए रिडीम कोड जारी करता है। इससे हर एक गेमर को कैरेक्टर, वेपन, स्किन, आउटफिट, ग्लू वॉल और वेपन स्किन जैसे शानदार और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त करने का चांस मिलता है, जिन्हें आमतौर पर डायमंड खर्च करके खरीदा जा सकता है। यही मुख्य कारण है कि प्लेयर्स हमेशा रिडीम कोड की तलाश में रहते हैं। यदि आप भी रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो यह गेमिंग आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको यहां आज यानी 1 जून 2024 के लिए जारी हुए रिडीम कोड के बारे में बताएंगे।

Free Fire Max Redeem Codes

फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड अक्षर और नंबर से मिलकर बने होते हैं। इनकी संख्या 12 से 18 अंक के बीच होती है। ये खास कोड पहले 500 गेमर्स के लिए उपलब्ध होते हैं। इन बिना डायमंड इस्तेमाल किए और बिना टास्क पूरा किए केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है।

ये रहे 1 जून 2024 के रिडीम कोड

यहां लेटेस्ट रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है, जिससे जबरदस्त आइटम्स जीते जा सकते हैं।

J6K8T3N9F5Q4D7X2
L2P9S4M5SH3V0R1G
E1B8SSZ3J5K6S2N7
T3Q1K8X4MU79D5J6
W875F5T0S1H2D9R7
U9C2L5R8N1Q553B6
A5S3E1N3D9F2J6E0
K3G5V0T9X4Z16YH2
M9J4X648Q2C5B0R7
V6L5R8H1Z3T25GF0
U5C3H3R6R2D8T4B0
N1F6Q0J7X5M8E3S3
D2G5V628J4S9B7W1
P3K2S1J5B9Z4NG58
L7R928C2F4V1Q3T5
T0F5H2R7K4NTG8D6
W6C33EL1V0S5N2G9
E8Q1J4X5M9F4B7Z3
A2N9S33DD6F5J8H1
K6TW25R8X1V4Z3B0

काम की बात

ऊपर बताए गए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड सीमित समय के लिए वैलिड रहते हैं। समय खत्म होने के बाद कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इसलिए गेमर्स को रिडीम कोड्स को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।

ऐसे करें कोड रिडीम

1. फ्री फायर मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट में जाएं।
2. अपनी उस आईडी से लॉग-इन करें, जिससे आप गेम में लॉग-इन करते हैं।
3. लॉग-इन करने के बाद रिडीम बैनर पर क्लिक करें।
4. अब रिडीम बॉक्स में ऊपर बताया गया कोड दर्ज करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा।
7. रिवॉर्ड 24 घंटे के भीतर आपके गेमिंग अकाउंट में जुड़ जाएगा, जिसका उपयोग आप गेम में कर पाएंगे।

TRENDING NOW

नोट : अगर ऊपर बताए गए कोड को रिडीम करने पर ‘Error’ मिल रहा है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर टाइम पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language