comscore

Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 November 2023: आ गए आज के रिडीम कोड्स, जीतें फ्री गिफ्ट और रिवॉर्ड्स

Free Fire Max Redeem Code Today for 19 November 2023: Garena ने आज 19 नवंबर 2023 के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। जानें कैसे जीते फ्री गिफ्ट्स और रिवॉर्ड्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 19, 2023, 08:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max के रिडीम कोड्स हुए रिलीज
  • फ्री में जीत सकते हैं फ्री इन-गेम आइटम्स
  • रिडेम्पश वेबसाइट कोड्स रिडीम करना है काफी आसान
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Codes for today 19 November 2023: गेम डेवलपर कंपनी Garena रोजाना अपने प्लेयर्स के लिए कुछ रिडीम कोड रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स कई इन-गेम आइटम्स फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर जीत सकते हैं। बता दें, यह इन-गेम आइटम्स न केवल आपकी गेम मजबूत करते हैं बल्कि इनके जरिए आप गेम में लंबे समय तक सर्वाइव कर सकते हैं। आमतौर पर इन आइटम्स को इन-गेम करंसी डायमंड्स देकर खरीदा जाता है, जो कि असल रुपयों के आते हैं। अगर आप बिना पैसे खर्च कर फ्री में यह सभी रिवॉर्ड्स जीतना चाहते हैं, तो रिडीम कोड्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Garena Free Fire MAX यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए रोजाना कुछ रिडीम कोड्स रिलीज करती है। यह कोड्स अल्फाबेट और नंबर से मिलकर बने होते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोड्स कुछ ही समय के लिए उपलब्ध होते हैं। सीमित समय बाद यह एक्सपायर हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी रिडीम करना बेस्ट रहता है। इसके अलावा, यह कोड रिजन-स्पेसिफिक भी होते हैं। इन-गेम आइटम्स की बात करें, तो यह कोड्स आपको फ्री वेपन्स, स्टिकर्स, कैरेक्टर स्किन व गन स्किन जैसे आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर बिल्कुल फ्री प्रोवाइड करते हैं। यह सभी आइटम्स आपको गेम में लंबे समय तक सर्वाइव करने में मदद करते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 November 2023

FN5TKYLHROVMKLS news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

FBVYHDNEK46O5IT

FU5YHGBTNYG9MBK

FLOVI8C7DYETG4B

F3BG4N5MTKYLHOI

FFYUFJU78SU7YTG

FSY6TGF3BNRMFCI

FN6MY7LJPNO9BIU

FV7YFHDN4M56LYP

FUTYJTI78OI78F2

FU0HLKBVCPYO987

FUGYHVBCXMSOUE4

FU7Y6T5SRFRWVB4

FOE497MURKNLOBI

FV7CYTGDBWNMJEK

FL5O9YHD87BYVTC

FGDEN4M5KVLYHI7

FDYHR6Y7UR674U3

Garena Free Fire MAX के कोड्स को कैसे करें रिडीम? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

1. फ्री रिवॉर्ड्स जीतने व कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले आपको रिडेम्पश वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। केवल रजिस्टर्ड प्लेयर्स ही साइट पर जानकार कोड्स को रिडीम कर सकते हैं।

2. यदि आपका अकाउंट है, तो reward.ff.garena.com साइट पर जाएं।

3. अब सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉग-इन करें।

4. इसके बाद इन कोड्स को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट करें।

5. अब सबमिट पर क्लिक कर दें।

6. इसके बाद एक पॉप-अप स्क्रीन पर दिखेगा, जिसमें आपको OK करना है।

7. अब आपका कोड रिडीम हो गया है।

8. रिडीम कोड के जरिए आपका क्या रिवॉर्ड प्राप्त हुआ है यह जानकारी आपको अपने गेममेल बॉक्स में मिलेगी।