
Free Fire MAX Redeem Codes Today: फ्री फायर मैक्स गेम के भारतीय यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर आज 17 दिसंबर 2023 के लिए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड रिलीज कर दिए हैं। ऐसे में आप पहले आओ- पहले पाओ नियम के तहत सबसे पहले इन कोड्स को रिडीम करके धांसू इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन्स, गोल्ड, स्किन व डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें, फ्री फायर मैक्स Free Fire गेम का ही एक बदला हुआ अवतार है। फ्री फायर गेम फिलहाल भारत में बैन है। कहा जा रहा है कि डेवलपर कंपनी इसे नए अंदाज में Free Fire India के नाम से दोबारा लेकर आने वाली है। हालांकि, इस गेम की लॉन्च डेट फिलहाल रिवील नहीं की गई है।
Free Fire बैन के बाद से पहले भारत में Free Fir MAX की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है। लाखों की संख्या में प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम को खेलते हैं। अगर आप भी रोजाना इस गेम को खेलते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का साबित होगा। इस आर्टिकल में हम आपको 17 दिसंबर 2023 के लिए रिलीज रिडीम कोड की लिस्ट देने जा रहे हैं। इन कोड्स को रिडीम करके आप धांसू गेम आइटम्स फ्री में जीत सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि आमतौर पर इन आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड की जरूरत होती है, जिसे पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप बिना पैसे खर्च किए इन-गेम आइटम्स हासिल करना चाहते हैं, तो यह रिडीम कोड आपके काम आएंगे।
FDYHGBNE5RDTGE87
FTDRU7HY5R6FEDG3
FYHJMKRT76HYR56C
FKY89OLKJFH56GRG
F6Y6FHRTJ67YHR57
FVYHFT6HYJT67LYP
FKJIT67UWEYHT4H4
FUTYJT5I78OI78F2
FUKTY7UJIE56RYHI
FOGFUYJN67UR6OBI
FBVFTYJHR67UY4IT
FYHJTY7UKJT678U4
FTGBHDTRYHB56GRK
FV7CYTGDRTUNMJEK
F6U7ITKJGYUJF6YU
FRJNTR67UH675Y4E
FR4HII9FT5SDQ2HS
बता दें, ये रिडीम कोड 12 से 18 घंटों की लिमिट के साथ आता है, जिसके बाद यह एक्सपायर हो जाते हैं और इनका लाभ नहीं उठाया जा सकता। ऐसे में आप जितनी जल्दी इन्हें रिडीम कर लें उतना अच्छा रहता है।
1. सबसे पहले reward.ff.garena.com वेबसाइट पर जाएं। यह कंपनी की ऑफिशियल रिवॉर्ड वेबसाइट है।
2. इस साइट पर जाकर आपको अपने Gmail, Apple, Twitter या फिर Facebook रजिस्टर्ड अकाउंट से लॉग-इन करना होगा।
3. यहां आपको फ्री फायर मैक्स कोड्स नजर आएंगे।
4. कोड्स को कॉपी करके आप टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें।
5. इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके कंफर्म का बटन दबाएं।
6. अब रिडीम कोड के जरिए प्राप्त हुए फ्री रिडीम कोड की जानकारी आपको अपने गेम मेलबॉक्स में मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language