11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX Redeem Codes May 11 2025: आ गए एक्टिव रिडीम कोड्स, Diamonds और Gun Skin पाएं फ्री

Free Fire MAX Redeem Codes For Today 11 May 2025: फ्री फायर मैक्स के एक्टिव रिडीम कोड्स जारी हो गए हैं। आज गेम में Diamonds और Gun Skin फ्री पाने का मौका।

Published By: Manisha

Published: May 11, 2025, 08:17 AM IST

Free Fire Max diamonds

Free Fire Max Redeem Codes Today May 11: भारत में Free Fire के बैन होने के बाद फ्री फायर मैक्स गेम को पेश किया गया। यह फ्री फायर का ही एन्हैंस्ड वर्जन है। इस गेम में शानदार विजुअल्स, ग्राफिक्स व गेमप्ले देखने को मिलता है। इन सब के अलावा, प्लेयर्स को गेम के प्रति आकर्षित रखने के लिए गेम डेवलपर कंपनी समय-समय पर गेम में नए-नए इवेंट्स लाइव करती रहती है। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर प्लेयर्स कई तरह के इन-गेम आइटम्स को फ्री पा सकते हैं। कई बार इन इवेंट्स के जरिए गेम में एक्सक्लूसिव आइटम्स भी फ्री दिए जाते हैं।

गेम में जारी Free Fire Max Redeem Codes भी इन्हीं इवेंट्स में से है। हालांकि, यह इवेंट वीकली व मंथली नहीं है। यह एक डेली इवेंट है। गेम डवेलपर कंपनी अपने प्लेयर्स के लिए डेली बेसिस पर कुछ रिडीम कोड्स जारी करती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स फ्री आइटम्स क्लेम कर सकते हैं। इनमें वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर आउटफिट, ग्लू वॉल स्किन, इमोट्स जैसे आइटम्स शामिल होते हैं। अगर आप भी गेम में फ्री इन-गेम आइटम्स पाने के रास्ते ढूंढते रहते हैं, तो ये रिडीम कोड्स आपके लिए ही है। यहां देखें आज के लिए जारी कोड्स की लिस्ट।

Free Fire Max Redeem Codes Today May 11

FE5D8S1A4FH4

FT4R7E2W8QG

F6Z1X8C3V9B6

F8P4Q9R1S6DF

FX5C2V7B9N2G

F1A2S3D4F5G2

FH6J8K2L5ZH5

FY9U1I3O5PF4

F9L3K7J1H5G5

F7G3J2K9L1HJ

FD7S1A9G3HL2

FR3E9W6Q2ZJ2

FV2B8N6M1JJ7

FO4I7U2Y9TK2

FC8V2B7N5ML

How to Redeem Free Fire MAX Codes

1. कोड्स करने के लिए सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा, जो https://reward.ff.garena.com/en है।

2. यहां अब अपनी गेम आईडी से लॉग-इन कर लें।

3. इसके बाद कोड्स को कॉपी करके बॉक्स में एक-एक करके पेस्ट कर दें।

4. ऐसे आप सभी कोड्स को रिडीम करके फ्री रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।

TRENDING NOW

कोड्स को रिडीम करने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें। ये कोड्स कुछ ही समय के लिए लाइव रहते हैं, इसलिए इन्हें समय रहते रिडीम कर लेना चाहिए। कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिसमें अल्फाबेट्स व नंबर शामिल होते हैं। भारतीय यूजर्स सिर्फ भारतीय रीजन के लिए जारी कोड्स का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language