Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 22, 2025, 09:08 AM (IST)
Naruto x Free Fire Max Event Brings New MP40 Final Shot
Free Fire Max Redeem Codes Latest 22 August 2025: फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली तरह-तरह की आउटफिट से अपने लुक को एन्हांस किया जा सकता है। साथ ही, पेट्स (Pets) से अपनी पावर को भी बढ़ाया जा सकता है। इससे जीतने में मदद मिलती है। हालांकि, इन आइटम को ज्यादातर गेमर्स डायमंड न होने की वजह से अनलॉक नहीं कर पाते हैं। इसलिए ऐसे खिलाड़ियों के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी किए जाते हैं। इन कोड से गेमिंग आइटम को क्लेम किया जा सकता है, वो भी बिना डायमंड के। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और अपने लिए मुफ्त में आउटफिट और पेट पाना चाहते हैं, तो आज के कोड आपके लिए हैं। यहां नए गेमिंग कोड्स की पूरी लिस्ट दी गई है। इसके साथ कोड रिडीम करने का पूरा तरीका भी बताया गया है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Free Fire Max के लेटेस्ट कोड बताने से पहले आपको बता दें कि गरेना (Garena) गेमर्स के लिए रोज रिडीम कोड जारी करता है। ये कोड पहले 500 गेमर्स के लिए उपलब्ध होते हैं। इनकी संख्या 12 से 16 अंक तक होती है। इन्हें सिर्फ एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
FFDMNQX9KGX2
FFSGT9KNQXT6
XF4S9KCW7KY2
FFPURTXQFKX3
FFYNCXG2FNT4
QWER89ASDFGH
FFM4X2HQWCVK
FFMTYKQPFDZ9
FFPURTQPFDZ9
FFNRWTQPFDZ9
NPTF2FWSPXN9
RDNAFV2KX2CQ
FF6WN9QSFTHX
FF4MTXQPFDZ9
FFMTYQPXFGX6
FFRSX4CYHXZ8
FFMC2SJLZ3AW
FFDB-NTIL-PFS7
W0JJAFV3TU5E
MCPTFNXZF4TA
BNML12ZXCVBN
CVBN45QWERTY
GFDS78POIUAS
JHGF01LKJHGF
कई बार फ्री फायर के कोड काम नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कोड की समय सीमा खत्म हो जाती है या फिर कोड दूसरे रीजन के होते हैं।
यहां बताए गए स्टेप को फॉलो करके कोड रिडीम किए जा सकते हैं :-
1. फ्री फायर मैक्स के कोड से रिवॉर्ड पाने के लिए गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. इस वेबसाइट में अपनी गेमिंग आईडी से लॉग-इन करें।
3. आपकी स्क्रीन पर एक बॉक्स आएगा, उसमें नया कोड डाल दें।
4. फिर कोड कंफर्म करके सबमिट करें।
5. इतना करते ही कोड रिडीम हो जाएगा।