Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 18, 2025, 08:39 AM (IST)
Naruto x Free Fire Max Event Brings New MP40 Final Shot
Free Fire Max Redeem Codes For 18 November 2025: गेम डेवलपर गरेना ने अपने गेमर्स के लिए आज यानी 18 नवंबर 2025 के रिडीम कोड रिलीज कर दिए गए हैं। इन शानदार कोड के माध्यम से बंडल, स्किन और इमोट जैसे तमाम जबरदस्त रिवॉर्ड्स फ्री में क्लेम किए जा सकते हैं। इन स्पेशल कोड से एक्सक्लूसिव आइटम पाने का चांस मिलता है। साथ ही, डायमंड की बचत होती है। आइए देखते हैं नए गेमिंग कोड की लिस्ट और जानते हैं रिडीम करने का प्रोसेस… और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड को खासतौर पर गेमर्स के लिए रोजाना लाया जाता है। इन कोड को रिडीम करके स्किन, पेट, इमोट, कैरेक्टर, ग्लू वॉल स्किन और आउटफिट आदि को फ्री में पाया जा सकता है। इन स्पेशल कोड से गेमिंग अनुभव बेहतर होता है। साथ ही में फ्री आइटम अनलॉक करने का मौका मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
फ्री फायर के रिडीम कोड रिडीम करते वक्त ध्यान में रखें कि इन Code को सिर्फ एक बार रिडीम किया जा सकता है। इन्हें तय समय के साथ पेश किया जाता है, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। ये कोड हर रीजन में अलग होते हैं। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
1. फ्री फायर मैक्स के कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले गरेना की आधिकारिक रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
2. कोड इस्तेमाल करने के लिए उस फेसबुक या गूगल आईडी से लॉग-इन करिए, जिससे आपने गेम में लॉग-इन किया है।
3. अब स्क्रीन पर एक बॉक्स आएगा, उसमें आज का कोड एंटर कर दीजिए।
4. कोड कंफर्म करके सबमिट करिए।
5. इस तरह गेमिंग कोड रिडीम हो जाएगा।
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स फ्री फायर का इंडियन वर्जन है। इस गेम को भारत में खूब खेला जाता है। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं और गेमप्ले बहुत स्मूथ है। इसमें मिलने वाले आइटम भी बहुत लोकप्रिय हैं। इस मोबाइल गेम को साल 2021 में लॉन्च किया गया था।