Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 29, 2025, 08:36 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes For 29 July 2025: फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए खुशखबरी है। गेम मेकर Garena ने आज यानी 29 जुलाई 2025 के स्पेशल गेमिंग कोड रिलीज कर दिए गए हैं। इन कोड से बिना एक भी डायमंड खर्च किए वेपन स्किन, आउटफिट, बंडल, इमोट, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम को पाया जा सकता है। इनसे गेम खेलने में बहुत आनंद आता है और इंटरेस्ट बना रहता है। यहां आज के गेमिंग कोड बताए गए हैं। साथ ही, उन्हें रिडीम करने का पूरा तरीका भी स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। और पढें: Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट की एंट्री, मजेदार Puffer Ride Emote पाएं FREE
Free Fire Max के नए रिडीम कोड बताने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन कोड को पहले 500 गेमर्स के लिए रिलीज किया जाता है। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। इन खास कोड की संख्या 12 से 16 अंक होती है। इन्हें नंबर ओर अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया गया है। आइए अब नीचे देखते हैं गेमिंग कोड की लिस्ट… और पढें: Garena Free Fire Max redeem codes 4 January 2026: गेमर्स की मौज, आज फ्री मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स
1. फ्री फायर मैक्स के कोड से रिवॉर्ड क्लेम करने के लिए अपने सिस्टम पर गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. इस वेबसाइट में गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बॉक्स में आज का कोई भी कोड पेस्ट कर दें।
4. कोड कंफर्म करके सबमिट करें।
5. इसके बाद आपका कोड रिडीम हो जाएगा। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Moon Flip इमोट, ऐसे करें Unlock
बता दें कि कई बार फ्री फायर मैक्स कोड्स को रिडीम करने पर Error आता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन कोड की वैलिडिटी खत्म हो जाती है। इस वजह से कोड खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। वहीं, कोड दूसरे रीजन के होते हैं। इस कारण भी कोड काम नहीं करते हैं।
अगर आपका कोड भी रिडीम नहीं हो रहा है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर समय पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गया है।