18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX Redeem Codes Today 26 May 2024: आ गए नए रिडीम कोड्स, फ्री पाएं पेट्स और वेपन बंडल

Free Fire Max Redeem Code for Today 26 May 2024: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को जिस घड़ी का इंतजार रहता है, फाइनली वो आ गई है। आज के रिडीम कोड्स की लिस्ट रिलीज हो गई है। इन कोड्स के जरिए आप डायमंड्स, गोल्ड, इमोट्स जैसे इन-गेम आइटम्स को फ्री पा सकते हैं।

Published By: Manisha

Published: May 26, 2024, 09:17 AM IST

free fire max (3)

Story Highlights

  • 26 मई 2024 के रिडीम कोड्स हुए रिलीड
  • कोड्स के जरिए इन-गेम आइटम्स फ्री में जीते
  • सिर्फ पहले 500 प्लेयर्स ही कोड्स को कर सकते हैं क्लेम

Free Fire MAX Redeem Codes For Today 26 May 2024: Garena कंपनी अपने फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए रोजाना कुछ रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स को एक से बढ़कर एक इन-गेम आइटम्स फ्री में पाने का मौका मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गेम के ये आइटम्स डायमंड्स के जरिए खरीदे जाते हैं। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलना पसंद करते हैं, लेकिन इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए पैसे नहीं बर्बाद करना चाहते तो आपके लिए रोजाना रिलीज होने वाले ये रिडीम कोड्स काफी काम के साबित होंगे।

What is Free Fire MAX Reward Codes?

Free Fire MAX के रिडीम कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं। इन कोड्स में अल्फाबेट्स व नंबर्स शामिल होते हैं। इन कोड्स को आप कंपनी की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। रिडीम कोड्स के जरिए आप वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर कॉस्मेटिक्स, ग्लू वॉल स्किन, इमोट्स जैसे धांसू इन गेम आइटम्स को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इन कोड जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी रिडीम कर लेना चाहिए। ये कोड्स सिर्फ 12 घंटे के लिए लाइव रहते हैं। इसके अलावा, इनका इस्तेमाल पहले 500 यूजर्स ही कर सकते हैं। ऐसे में इन कोड्स पर पहले आओ पहले पाओ वाला नियम लागू होता है। साथ ही ये कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं। हर रीजन के लिए अलग रिडीम कोड्स पेश किए जाते हैं। यहां देखें भारतीय सर्वर के लिए जारी कोड्स की लिस्ट।

Free Fire MAX Reward Codes for Today

LKJH8GFDSA7ZXCVB

POIUYTREWQASDFG7

L9F522D1R6T2M7H3

6ASDFG7HJKL8ZXCV

4HJ8K9S3L2D7G6FA

F3G5H1DJ06K9M4L7

GHJKL8ZXCVBNM4QW

Q1W5E9R6T2Y0U8IO

X7C6V5B4N3M2LKJH

ASDFG6H7J8K9L0PO

P9O2I3U4Y6T7R8EW

7T5U9X3R2M4G51N8

8N5K4M2H07J9DDG1

YU8I9O0P1Q2W3E4R

G6H2J9K5L03ND4M1

NM2QW3ER45TY6UIO

S2D5KD9G38J6R8F4

2ASD3FG45H6J78K7

QWERTY7UIO8PASDF

ZXCVBNM1QW3ERTYU

RTYUIO7PLKJHGFDS

S2A5D9F11G3H7DJ4

4QWERTYUIO2PLKJH

VCXZ6LKJH7GFDSAQ

Z2X3C4V5B6N7M8LK

How to redeem codes for May 26

1. सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन करें, जो है- https://reward.ff.garena.com/en।

2. इसके बाद यहां अपने ऑफिशियल Google, Facebook या फिर Apple ID आदि अकाउंट के जरिए लॉग-इन करें।

3. यहां आपके सामने अब फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट खुल जाएगी।

4. अब आपको एक-एक करके कोड्स को कॉपी करना है और बॉक्स में पेस्ट करना है।

5. कोड कंफर्ड करके सबमिट करें।

TRENDING NOW

6. रिडीम कोड के जरिए प्राप्त रिवॉर्ड की जानकारी आपको आपके गेम मेल बॉक्स में दे दी जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language