
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 21, 2025, 08:41 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes Today 21 July: फ्री फायर मैक्स पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में से एक है। इस गेम के इवेंट्स और टूर्नामेंट्स इस गेम के प्रति दिलचस्पी बनाए रखते हैं। इसके अलावा, इन इवेंट्स और टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेकर फ्री रिवॉर्ड्स जीते जाते हैं। इन रिवॉर्ड्स में कई काम के इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन, पेट्स, कैरेक्टर, बंडल, स्किन व वाउचर्स आदि शामिल होते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं, तो रिडीम कोड्स से भली भांति परिचित होंगे। दरअसल, ये कोड्स गेम में फ्री आइटम्स पाने के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें प्लेयर्स द्वारा सिर्फ रिडीम करना होता। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Free Fire Max रिडीम कोड्स लिमिटेड समय के लिए जारी होते हैं और ये कोड्स सिर्फ वन-टाइम यूज के लिए होते हैं। इसका मतलब यह है कि इनमें से किसी भी कोड का इस्तेमाल यदि किसी और शख्स ने कर लिया, तो आप इनमें मिलने वाले आइटम्स को नहीं पा सकेंगे। ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द रिडीम कर लेना चाहिए। ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते है, जिसमें नंबर और अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। साथ ही हर रीजन के रिडीम कोड्स अलग होते हैं। भारतीय यूजर्स सिर्फ भारत के लिए जारी रिडीम कोड्स का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां देखें भारत के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
FBNMKL456ASDFGY2 और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम
FJKLPO123MNBVC67
FVBNMC678LKJHGF9
FXCVBN234LKJHGF5
FMNBVC012ZXASDF3
FLKJHG890FDSAQW5
FCVBNM789POIUYT0
FHGFDS234AZXCVB7
FTREWQ901YUIOP23
FYUIOP456QWERT12
FMLKJH567QWERTY9
FSDFGH901AZXCVB3
FJHGFD345ZXCVBN8
FKLJHG890ASDFGH2
FNMJKL123ZXCVBH6
1. रिडेम्पशन वेबसाइट
सबसे पहले आपको Free Fire Max की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा, गेम में News सेक्शन के तहत भी रिडेम्पशन वेबसाइट लाइव हो चुकी है।
2. लॉग इन
साइट पर जाने के बाद आपको अपनी गेम आईडी से लॉग-इन करना होगा। गेम में जारी साइट पर जाने के लिए आपको लॉग-इन नहीं करना होगा।
3. कोड डालें
आपके सामने एक बॉक्स दिख रहा होगा, वहां आपको सभी कोड्स को एक-एक करके डालना है।
4. सबमिट करें
कोड को डालने के बाद कंफर्म करके सबमिट कर दें। इस तरह आप सभी कोड्स को रिडीम कर सकेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।