Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 19, 2025, 08:01 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: फ्री फायर मैक्स गेमर्स का संडे खास बनाने के लिए आज यानी 19 अक्टूबर के रिडीम कोड लेकर आ गया है। इन कोड से बिना डायमंड खर्चे शानदार आउटफिट, बिंदास इमोट और जबरदस्त स्किन क्लेम की जा सकती हैं। इन आइटम से न केवल गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा बल्कि आपको गेम में अलग पहचान भी मिलेगी। आपको बता दें कि फ्री फायर के रिडीम कोड को स्पेशली गेमर्स के लिए रोलआउट किया जाता है। इन खास कोड से मुफ्त में ढेरों गेमिंग आइटम पाने का मौका मिलता है, जिनके लिए अच्छे खासे डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire Max के रिडीम कोड गेमिंग कोड हैं। इन कोड का इस्तेमाल करके शानदार गेमिंग आइटम को अनलॉक किया जा सकता है। इन कोड को नंबर और अक्षर को जोड़कर बनाया गया है। इनकी संख्या 16 अंक तक होती है। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
यहां आज यानी 19 अक्टूबर के रिडीम कोड की पूरी लिस्ट दी गई है। इन्हें रिडीम करके जबरदस्त रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
X1QP-6M8K-R2PV
R8QJ-9K4M-V1LP
H5PL-2Q7K-N6RV
A3MJ-8M9L-R5PK
T7QK-4L3M-V8RJ
B9QP-1K6M-N2PV
M4QH-7M5L-R3VK
G2MJ-9Q8L-V4PR
Y8QP-3K1M-N7LJ
D5QJ-6L9M-V2PK
N1MK-8Q7L-R9PV
J9MK-2Q4L-V7RP
F3QK-5M8L-N6PJ
Z7QH-1L9M-R4VK
B2PL-8Q3K-V9RJ
M5MJ-7K6L-N2PV
G1QP-9M4K-L8RJ
C8QJ-3K2M-R5PV
Y6MK-4Q9L-V1PR
D7QP-5M7K-N8RJ
J6QP-2M4K-V5RJ
E4QH-9K3M-N1LV
S9PL-7Q5L-V8RJ
N3QH-9L1M-V2PJ
J4PL-6Q8K-R7MV
E9QK-2M3L-V4PJ
S5MJ-7Q6L-N9RV
V2QP-1K8M-R5LJ
O6QH-4L9M-V3PK
L9MK-3Q5L-N7RJ
Step 1: कोड रिडीम करने के लिए गरेना की फ्री फायर मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
Step 2: फेसबुक या फिर गूगल अकाउंट की मदद से फ्री फायर मैक्स अकाउंट लॉग-इन करें।
Step 3: स्क्रीन पर आए रिडीम बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
Step 4: कंफर्म बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step 5: अब कोड रिडीम हो जाएगा और आपका रिवॉर्ड 24 घंटे के भीतर आपके गेमिंग अकाउंट में जुड़ जाएगा।
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं। ये कोड विभिन्न रीजन में अलग होते हैं। एक रीजन के कोड को दूसरे में रिडीम नहीं किया जा सकता है। वहीं, इनकी समय सीमा भी तय होती है। इस वजह से समय खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।