Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 13, 2025, 08:09 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes For 13 March 2025: गरेना अपने प्लेयर्स को गेम से जोड़े रखने के लिए नए-नए गेमिंग इवेंट के साथ रोज रिडीम कोड रिलीज करता है। इन स्पेशल कोड से गेमर्स रिवॉर्ड के रूप में रेयर स्किन, इमोट, बंडल, कैरेक्टर, पेट और लूट क्रेट जैसे आइटम पा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि कोड के लिए न तो डायमंड उपयोग करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क परफॉर्म करना पड़ता है। इनके जरिए मुफ्त में कुछ भी हासिल किया जा सकता है। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट कोड बताने से पहले आपको बता दें कि ये खास गेमिंग कोड रोजाना अपडेट होते हैं। इन कोड की संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन्हें नंबर और अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया जाता है। ये कोड पहले 500 गेमर्स के लिए उपलब्ध होते हैं और सीमित समय तक एक्टिव रहते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने को कहा जाता है। अगर आप भी मुफ्त में शानदार गेमिंग आइटम पाना चाहते हैं, तो बिना देरी किए आज यानी 13 मार्च के कोड रिडीम करें। नीचे लेटेस्ट कोड की पूरी लिस्ट दी गई है… और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
नोट : Free Fire Max के रिडीम कोड को केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम