Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 01, 2025, 08:54 AM (IST)
AI
Free Fire Max Redeem Codes For 1 August 2025: Free Fire Max गेमर्स के लिए यह खबर खास है। Garena ने रोज की तरह आज भी अपने शानदार रिडीम कोड जारी कर दिए हैं। इन कोड से गेम में मिलने वाली स्किन, लूट क्रेट, इमोट, बंडल, पेट और कैरेक्टर आदि को बिना एक भी डायमंड खर्च किए प्राप्त किया जा सकता है। इन कमाल के कोड्स से गेमिंग अनुभव बेहतर ही नहीं होता बल्कि गेमर्स का इंटरेस्ट बैटल रॉयल गेम के प्रति बन रहता है। इससे गेमर्स को एक्सक्लूसिव आइटम अनलॉक करने का अवसर मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
आप Free Fire Max खेलते हैं, तो हम आपके लिए आज यानी 1 अगस्त के एक्टिव रिडीम कोड लेकर आ गए हैं। इन्हें रिडीम करके आप एक साथ स्किन, बंडल और इमोट जैसे बहुत सारे धांसू रिवॉर्ड जीते सकते हैं। आइए देखें नए कोड की लिस्ट और जानें रिडीम करने का प्रोसेस… और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
Z1KLT5RDSPMC
J3ZKQ57Z2P2P
FFDB-NXDC-LKIO
R9UVPEYJOXZX
7R3W8Y5HRKJL
QWERTYUIOPLK
Q8ZC-HRDN-3PMX
WG4L-KUPT-SYJ9
AF93-XDVL-TQOM
FFMAX-7UYT-KO90
PKY7-8UMD-JKLR
F9X3-YTLO-KWJ8
JZ5B-PLQE-RM0N
KMI7-VX30-SDQL
N2RV-YXMB-G7WK
MC7E-QKLP-V9HD
B6PN-WFZD-T4RJ
LZQM-83YO-HDF2
FFMC2SJLKXSB
XSDCFVGHJK और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने के स्टेप बताने से पहले आपको बता दें कि ये कोड यूनिक होते हैं और इन्हें रोज रिलीज किया जाता है। इनकी संख्या 16 अंक तक होती है। इन गेमिंग कोड जल्द से जल्द रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि इनकी टाइम लिमिट पहले से तय होती है, जिसके खत्म होने पर ये अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।
नोट :- फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इस कारण कई बार कोड काम नहीं करते हैं। इन कोड को केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है।