comscore

Free Fire MAX Redeem Codes Today: आ गए आज के कोड, फ्री में डायमंड और Freebies पाने का मौका

Free Fire MAX Redeem Codes 7 November 2023: Garena ने आज यानी 7 नवंबर के रिडीम कोड्स को जारी किया है। इन कोड्स की मदद से आप गन स्किन और पेट्स जैसे शानदार इन-गेम आइटम मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 07, 2023, 07:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के आज के रिडीम कोड्स जारी हो गए हैं।
  • इन कोड्स के जरिए शानदार इन-गेम आइटम फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
  • Garena प्लेयर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए रोज कोड्स रिलीज करता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Codes 7 November 2023: फ्री फायर मैक्स भारत में काफी पॉपुलर है। इस गेम को मजेदार बनाने के लिए गन स्किन, पावरफुल कैरेक्टर, आउटफिट, पेट्स और व्हीकल जैसे इन-गेम आइटम को जोड़ा गया है। इन आइटम को खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जिनके लिए असली पैसों का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, एक तरीका है, जिससे आप इन-गेम आइटम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। वो है रिडीम कोड्स। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

दरअसल, गेम डेवलपर Garena रोज अपने प्लेयर्स के लिए Free Fire Max Redeem Codes जारी करता है। इन कोड्स की मदद से आप इन-गेम आइटम को फ्री में हासिल सकते हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं आज के कोड और उनको रिडीम करने के तरीके के बारे में विस्तार से… news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Redeem Codes 7 November 2023

F8UYHGHTGK6LOIJ
KWIE8UYFG8TBHZU
AY76QT52RFD3VEB
HDFJCUY6TXRSEFV
4B5NTJYHUYTGDEV
B4NR5J6IYUHJNMK
IO9S8U7EY4H56JY
KIH87UYTDGSBENR
JK5I68YU7HGBNSM
KIEUR5YTGBNVMCJ
KI8S7UEYH45NYKH
I876S5A4REQDFV2
B3J4URT7GY6TGBN
DJEKI58U6JHNYHM
GKVI87EY6TGB5N6
YMUKHI8UB7TJHYI
TUFMGK6IOF8D76T
FFHNFTY6U5RGRJ6 news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

रिडीम कोड्स से जुड़ी अहम जानकारी

आपको बता दें कि अलग-अलग रीजन में अलग-अलग Free Fire MAX Redeem Codes को जारी किया जाता है। ये कोड्स 12 अंक के होते हैं और ये सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं।

कैसे करें फ्री फायर मैक्स कोड्स रिडीम ?

1. कोड्स रिडीम करने के लिए फ्री फायर मैक्स की आधिकारिक रिडेम्प्शन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी गेम आईडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए किसी भी कोड को कॉपी करें।
4. कॉपी हुए कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन प्रेस करें।
6. अब आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
7. फ्री आइटम आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

जरूरी बात :- अगर ऊपर बताया गया कोई भी कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाए कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर कोड एक्सपायर हो गया है।

फ्री फायर मैक्स में आया दिवाली इवेंट

दिवाली के खास अवसर को ध्यान में रखकर गरेना ने गेम में Diwali Royale इवेंट आयोजित किया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Kongfu और Bobble Dance इमोट्स जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्लेयर्स को वील को स्पिन करना होगा, जिसके लिए गोल्ड का उपयोग करना होगा। अच्छी बात यह है कि इसमें इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च नहीं करने पड़ेंगे।