comscore

Free Fire MAX Redeem Codes: रिलीज हुए आज के स्पेशल कोड, फ्री में पाएं डायमंड और गन स्किन

Free Fire MAX Redeem Codes Today 5 Dec 2023: Garena आज यानी 5 दिसंबर के कोड लेकर आ गया है। इन कोड के जरिए फ्री में गन स्किन और डायमंड जैसे आइटम फ्री में पाने का मौका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2023, 08:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के स्पेशल कोड आ गए हैं।
  • गन स्किन और डायमंड फ्री में पाने का मौका है।
  • Garena डेली रिडीम कोड जारी करता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Codes Today 5 Dec 2023: फ्री फायर मैक्स में मैच जीतने के लिए पावरफुल कैरेक्टर, गन स्किन, और वेपन जैसे आइटम की जरूरत पड़ती है। इन आइटम को आमतौर पर इन-गेम करेंसी डायमंड से खरीदा जा सकता है, जो कि रियल पैसों के आते हैं। हालांकि, इन धांसू आइटम को रिडीम कोड के जरिए मुफ्त में हासिल किया जा सकता है। इसके लिए आपको न ही डायमंड खर्च करने और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करने की जरूरत पड़ती है। गेम डेवलपर गरेना (Garena) इन कोड्स को गेम को बेहतर और मजेदार बनाने के लिए डेली रिलीज करता है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX Redeem Codes Today 5 Dec 2023

आज यानी 5 दिसंबर के रिडीम कोड आ गए हैं : news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

FNJU87RIU6Y56YIU
FV7YFHDN4M496LYP
F6Y6FHRTJ67YHR57
FDYHR6Y7SUR674U3
FFYUFJU778SU7YTG
FUTYJT5I78OI78F2
F3BG4N5MTK6YLHOI
FBVFTYJHR67UY4IT
FUGYHVBC9XMS8UE4
FDYGTH6R567UE56K
FYUJT67U6JT67UTH
F6T78KJHGSERFF87
FRJNTR67UH675Y4E
FUYFTHUJR67URYH4
F7UHYFRT67URU34S
FOGFUYJN67UR6OBI
FV7CYTGDRTUNMJEK
FYHR6TYHJ67YJ7TC news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

ऐसे करें कोड रिडीम ?

1. कोड रिडीम करने के लिए Free Fire की रिडेम्पश वेबसाइट पर जाएं।
2. यहां गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम कोड को कॉपी करें।
4. उस कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. अब रिडीम बटन पर टैप करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा और सीधा आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

12 नंबर के होते हैं कोड

फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड 12 अंक के होते हैं। ये कोड नंबर और अक्षर से बने होते हैं। विभिन्न रीजन के लिए अलग-अलग कोड रिलीज किए जाते हैं। ये कोड्स सीमित समय के लिए होते हैं और कुछ समय बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इसलिए इन कोड को जल्दी रिडीम करने के लिए कहा जाता है।

फ्री फायर इंडिया पर लगा बैन

भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फ्री फायर इंडिया पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद फ्री फायर मैक्स को रिलीज किया गया, जो कि अब इंडियन प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। यही कारण है कि कंपनी प्लेयर्स के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए रोज रिडीम कोड रिलीज करती है। इसके साथ ही इवेंट भी आयोजित करती है।