Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 28, 2025, 08:55 AM (IST)
Image: Garena Free Fire
Free Fire Max redeem codes 28 December Today: फ्री फायर मैक्स भारत के पॉपुलर मोबाइल बैटल गेम में से एक है। इस गेम को जीतने और हाई-स्कोर क्रिएट करने के लिए आपको कई सारे इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। यूं तो गेम में लूट के साथ आपको कई सारे इन-गेम आइटम्स मिल जाते हैं, लेकिन कई एक्सक्लूसिव इन-गेम आइटम्स को पाने के लिए आपको गेम स्टोर में जाना पड़ता है। यहां से आइटम्स खरीदने के लिए आपको गेम की करेंसी यानी डायमंड्स यूज करने होते हैं, लेकिन डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से ही खरीदते हैं। ऐसे में गेम में नया आइटम खरीदना आपके पैसे खर्च करने के समान होता है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes 27 December 2025: आज मिल रहे एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड, ऐसे करें Claim
Free Fire Max में फ्री इन-गेम आइटम्स पाने के यूं तो कई तरीकें हैं। हालांकि, सबसे बेस्ट और पॉपुलर तरीका रिडीम कोड्स है। गेम में कुछ कोड्स रिलीज होने हैं, जिन्हें रिडीम करके आप डेली कई सारे इन-गेम आइटम्स को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। इन आइटम्स में वेपन्स, कैरेक्टर आउटफिट, इमोट, ग्लू वॉल स्किन, व्हिकल, पेट्स आदि शामिल होते हैं। खास बात यह है कि गेम के अन्य इवेंट की तरह रिडीम कोड्स के जरिए फ्री आइटम्स पाने के लिए आपको स्पिन भी नहीं करना होगा, जिसमें इन-डायरेक्टली आपके डायमंड्स खर्च होते हैं। रिडीम कोड्स की बात करें, तो यह 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जो कि सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए लाइव होते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके आपको काफी सारे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 26 December 2025: रिलीज हुए नए गेमिंग कोड, बिना डायमंड के आज पाएं Bundle-Weapon Skin
BRER-54DG-HY78 (100 Diamonds) और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 25 December 2025: डायमंड खर्च किए बिना फ्री में पाएं गन स्किन और बंडल, जल्दी करें
FFXG-2DSA-QWER (Gun Crate + 2 Incubator Vouchers)
S5ER-TY78-PLKI ( Gloo Wall Skin)
9OLK-JHGF-DSAQ (Premium Weapon Loot Crate)
FE2F-4D3S-LOP9 (3 Gold Royale Vouchers)
PL08-3EDC-4RFV (Costume Bundle Trial)
Q2WE-RT56-YNHG (1 Room Card (1 Day)
1. Free Fire Max रिडीम कोड्स को रिडीम करना बहुत आसान होता है। कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको Free Fire Max की ऑफिशियल Redemption वेबसाइट पर जाना होगा, जो कि https://reward.ff.garena.com/en है।
2. अब साइट पर जाकर अपनी गेम मेल आईडी से लॉग-इन कर लें।
4. इसके बाद आपके सामने एक साइट ओपन हो जाएगी, जहां बॉक्स देखा जा सकेगा।
5. इसी बॉक्स में आपको कोड्स को कॉपी करके पेस्ट करना होगा।
6. इसके बाद कोड कंफर्म करके सबमिट कर दें। कोड के जरिए मिले फ्री रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेम मेल बॉक्स में मिल जाएगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।