comscore

Free Fire Max redeem codes 14 December: आज फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin

Free Fire Max redeem codes 14 December 2025: फ्री फायर मैक्स गेम में आज 14 दिसंबर के रिडीम कोड्स आ गए हैं। इन कोड्स के जरिए आपको Diamonds-Evo Gun Skin जैसे आइटम्स आज फ्री मिलेंगे।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Dec 14, 2025, 08:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max redeem codes 14 December 2025: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर मोबाइल बैटल रॉयल गेम हैं, जिसमें प्लेयर्स को आखिर तक दुश्मन के वार से बचकर गेम में सर्वाइव करना होता है। इस गेम में सिर्फ दुश्मन से बचना ही नहीं बल्कि स्कोर बढ़ाने के लिए दुश्मनों को खत्म भी करना होता है। दुश्मन को मारने से लेकर बचने तक दोनों में ही कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है, जिसे गेम में इन-गेम करेंसी Diamonds देकर खरीदा जाता है। गेम में डायमंड्स को प्लेयर्स पैसों से खरीदते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 December 2025: आ गए स्पेशल कोड, फ्री पाएं Outfit-Emote आज

Free Fire Max में इस तरह किसी भी तरह के आइटम्स को खरीदने में प्लेयर्स के पैसे लगते हैं। कई प्लेयर्स गेम में पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, ऐसे प्लेयर्स को भी गेम डेवलपर कंपनी एक्सक्लूसिव इन-आइटम्स से वंचित नहीं रखना चाहती है। ऐसे प्लेयर्स के लिए गेम डेवलपर कंपनी 12 से 16 डिजिट के रिडीम कोड्स लाती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स फ्री इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं, जिसमें वेपन्स, इमोट, गन स्किन, कैरेक्टर आउटफिट, पेट आदि शामिल होते हैं। यहां देखें आज के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 December 2025: आज फ्री मिल रहे Bundle सहित कूल रिवॉर्ड्स, इस्तेमाल करें नए कोड

Free Fire Max Redeem Codes For 14 December 2025

FFAC2YXE6RF2 news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 11 December 2025: फ्री में एक साथ मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स, जल्दी करें रिडीम

U8S47JGJH5MG

FFK7XC8P0N3M

FF7TRD2SQA9F

FH5B6YUHBVF3

FFB5GH3KJL56

FF1V4CB34ERT

FFR4G9HM5YJN

FH5B6YUHBVF8

How To Redeem Free Fire Max Codes

-सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल Redemption वेबसाइट पर जाएं।

-इस साइट पर आपको अपनी गेम मेल आईडी से लॉग-इन करना होगा।

-जैसे ही साइट ओपन हो जाएगी, वैसे ही आपके सामने एक बॉक्स दिखेगा।

-आपको बॉक्स में सभी कोड्स को एक-एक करके कॉपी पेस्ट करना होगा।

-अब कोड को कंफर्म करके सबमिट कर दें।

-इस तरह आप सभी कोड्स को रिडीम करके फ्री रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।