
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 13, 2025, 09:17 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes 13 January 2025: देशभर में 13 जनवरी का दिन लोहड़ी के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर गेमर्स की भी मौज हो गई है। फ्री फायर मैक्स डेवलपर कंपनी ने आज 13 जनवरी 2025 के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स को आज शानदार कैरेक्टर आउटफिट्स, लूट क्रेट्स और पेट्स पाने का मौका मिल रहा है। हर फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को इन कोड्स का रोजाना बेसब्री से इंतजार होता है। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स एक साथ कई रिवॉर्ड्स फ्री पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Garena Free Fire MAX में आज 13 जनवरी 2025 के लिए रिडीम कोड्स आ चुके हैं। जैसे कि हमने बताया आज प्लेयर्स को जबरदस्त कैरेक्टर आउटफिट्स, पेट्स व लूट क्रेट्स पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप इन सभी फ्री आइटम्स को पाना चाहते हैं, तो आपको तुरंत नीचे दिए कोड्स को रिडीम करना होगा। ये कोड्स कुछ ही समय के लिए लाइव रहते हैं। अगर आप इन्हें रिडीम करने में कुछ घंटे भी लेट हुए, तो आप इनका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यहां देखें आज के लिए जारी कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
FFICJGW9NKYT और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
FFIC33NTEUKA
FY9MFW7KFSNN
FTY7FGN4XKHC
FFW4FST9FQY2
ZRW3J4N8VX56
V44ZX8Y7GJ52
FXK2NDY5QSMX
FFPSYKMXTP2H
FF9MJ31CXKRG
TFX9J3Z2RP64
XF4SWKCH6KY4
YFW2Y7NQFV9S
JF6AT3ZREM45
VY2KFXT9FQNC
KFN9Y6XW4Z89
VNY3MQWNKEGU
HZ2RM8VW9TP7
MN3XK4TY9EP1
FW2KQX9MFFPS
HFNSJ6W74Z48
U8S47JGJH5MG
F8YC4TN6VKQ9
1. सबसे पहले https://reward.ff.garena.com/en वेबसाइट पर जाएं। यह कंपनी की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट है।
2. यहां Facebook, Google, Twitter, or VK जैसे अपनी किसी भी आईडी से लॉग-इन करें।
3. इसके बाद बॉक्स में कोड्स को कॉपी-पेस्ट कर दें। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिसमें नंबर और अल्फाबेट्स शमिल होत हैं।
4. अब कोड कंफर्म करके सबमिट कर दें।
5. इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने सभी कोड्स रिडीम कर पाएंगे और उनके जरिए मिलने वाले फ्री गिफ्ट्स को पा सकेंगे।