Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 09, 2024, 07:32 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code Today 9 October 2024: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड में प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम मिलते हैं। रिडीम कोड की खास बात यह है कि इसके जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को न तो डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने पड़ते हैं और न ही उन्हें कोई टास्क पूरा करना होता है। वे बस रिडीम कोड को रिडीम करके ग्लू वॉल, बंडल और इमोट जैसे बेहतरीन आइटम पा सकते हैं। गेमर्स को एक्टिव रिडीम कोड को तुरंत रिडीम कर लेना चाहिए, क्योंकि रिडीम कोड हर रोज नए आते हैं और एक समय के बाद एक्सपायर हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका
इतना ही नहीं, लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena हर रीजन के लिए अलग रिडीम कोड जारी करता है। जिस रीजन के लिए कोड आता है, वहीं का प्लेयर्स उसे रिडीम करके रिवॉर्ड पा सकता है। अगर अन्य किसी रीजन का प्लेयर उस कोड को रिडीम करेगा, तो उसे रिवॉर्ड की वजह एक एरर मैसेज मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में Moon Flip Emote को पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
ये रिडीम कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि फ्री फायर भारत में बैन है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन Free Fire MAX अभी भी भारत में खेलने के लिए उपलब्ध है। रिडीम कोड दोनों वर्जन के लिए एक ही होते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
वैसे तो गेम में आने वाले इवेंट में भी प्लेयर्स को ये कॉस्मेटिक आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिलते हैं। हालांकि, इन्हें पाने के लिए प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होते हैं। कई इवेंट में तो डायमंड भी खर्च करने पड़ते हैं। इस कारण फ्री में आइटम पाने के लिए रिडीम कोड सबसे अच्छा तरीका है और गेमर्स को इसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
आज के लिए जारी फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Redeem Code Today 9 October 2024) यहां बताए गए हैं। आइये, जानें कैसे करें रिडीम।