Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2024, 08:01 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code Today 28 October 2024: फ्री फायर मैक्स में सर्वाइव करने के लिए विरोधी को नॉक आउट करना पड़ता है। इसके लिए वेपन स्किन, ग्लू वॉल, कैरेक्टर और पेट आदि जैसे आइटम्स लगते हैं, जिन्हें आमतौर पर इन-गेम करेंसी डायमंड (Diamonds) खर्च करके पाया जा सकता है। मगर रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे गेमिंग आइटम को फ्री में पाया जा सकता है। इन कोड का इस्तेमाल करने के लिए न तो डायमंड यूज करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
Free Fire Max के रिडीम कोड से केवल फाइटिंग आइटम ही नहीं बल्कि कॉस्मेटिक आइटम भी बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त किए जा सकते हैं। इनमें आउफिट और पेट कॉस्टयूम शामिल हैं। आज यानी 28 अक्टूबर के कोड बताने से पहले बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड रोजाना रिलीज होते हैं। इनकी संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन्हें नंबर और अक्षर को मिलाकर बनाया गया है। अब डालते हैं लेटेस्ट कोड पर नजर… और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड पहले 500 गेमर्स के लिए उपलब्ध होते हैं। ये कोड पहले आओ और पहले पाओ नियम पर काम करते हैं। रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं और 12 घंटे बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock