Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 24, 2024, 08:09 AM (IST)
Image: Garena
Free Fire Max Redeem Code Today 24 August 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड प्लेयर्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं, क्योंकि इनके जरिए गेम में कैरेक्टर, पेट, इमोट, गन स्किन और बंडल जैसे आइटम को फ्री में पाने का मौका मिलता है। आमतौर पर इन आइटम को प्राप्त करने के लिए असली पैसों से आने वाले डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। और पढें: Free Fire Max Codes: प्लेयर्स के लिए जारी हुए नए गेमिंग कोड, बिना डायमंड के करें Gun क्रेट और GlooWall स्किन अनलॉक
गेम निर्माता गरेना अपने खिलाड़ियों के लिए समय-समय पर रिडीम कोड रिलीज करता है, जिससे सभी को शानदार आइटम मिलते हैं। इन यूनीक कोड को हर रीजन में अलग-अलग रिलीज किया जाता है। ये कुछ समय के लिए एक्टिव होते हैं और समय समाप्त होने के बाद खुद-ब-खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने के लिए कहा जाता है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
आज यानी 24 अगस्त 2024 के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड बताने से पहले आपको बता दें कि गेमिंग कोड की संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है और इन्हें नंबर व अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया जाता है। इन कोड को केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। आइए अब डालते हैं लेटेस्ट कोड पर नजर… और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
यहां आज के रिडीम कोड की पूरी लिस्ट दी गई है, जिससे पेट और ग्लू वॉल जैसे आइटम जीते जा सकते हैं।
यदि कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि रिडीम कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर समय खत्म होने के कारण एक्सपायर हो गया है।