comscore

Free Fire Max Redeem Code Today 21 November 2024: फ्री में स्किन के साथ मिल रहा बंडल

Free Fire Max Redeem Code Today 21 November 2024: फ्री फायर मैक्स के नए कोड से आज स्किन और बंडल समेत बहुत कुछ पाया जा सकता है। आज के कोड जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2024, 08:04 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Code Today 21 November 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हमेशा से गेमर्स की पहली पसंद बने रहे हैं, क्योंकि इनके माध्यम से कैरेक्टर, पेट, इमोट, गन स्किन, ग्लू वॉल, बैकपैक और लूट क्रेट जैसे आइटम्स पा सकते हैं, वो भी मुफ्त में। जी हां, गेमिंग कोड को रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये पूरी तरह से फ्री होते हैं। आमतौर पर गेमिंग आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max के रिडीम कोड सीमित समय के लिए वैलिड रहते हैं। समय पूरा होने के बाद ये कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है। इन कोड की संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। ये नंबर व अक्षर से मिलकर बने होते हैं। चलिए नीचे देखते हैं आज यानी 21 नवंबर के लिए जारी हुए रिडीम कोड की लिस्ट… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Free Fire Max Redeem Code (21 November 2024)

ZAQ1-XSW2-CDE3
PPOI-UYTR-ESWA
VFR4-BGT5-NHY6
MJU7-NHY6-VGT5
CFD4-XZA3-QWE4
KKLO-4UHY-88AS
DD3F-4G5H-6J7K
MNBV-CXZL-KJHG
PLO9-IKMN-U786
KJI8-U765-4RED
QAZ2-WSX3-EDC4
FFA4-G5RE-DY6T
BBV6-T8YU-JH9N
QQQ2-FV3G-HR44
ZZX5-6PLM-09OI
TTRF-VG56-JU7Y news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Free Fire Max कोड ऐसे करें रिडीम

  • आज के स्पेशल गेमिंग कोड से रिवॉर्ड पाने के लिए आधिकारिक रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
  • साइट में उस गेमिंग आईडी से लॉग-इन करें, जिससे आपने गेम में साइन-अप किया है।
  • फिर ऊपर बताया गया कोई भी कोड कॉपी करें और उसे स्क्रीन पर बने आ रहे बॉक्स में पेस्ट कर दें।
  • अब कंफर्म बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
  • आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। एक रीजन के कोड को दूसरे रीजन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। अगर आपको कोड रिडीम करने पर Error का संदेश मिल रहा है, तो समझ जाए कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर टाइम पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गया है।