Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 16, 2024, 08:05 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code Today 16 December 2024: फ्री फायर मैक्स में फ्री आइटम पाने के लिए रिडीम कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन कोड से गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन, बंडल, पेट, कैरेक्टर आदि पाए जा सकते हैं। इसके साथ ही कोड्स से कॉस्मेटिक आइटम प्राप्त का अवसर मिलता है। इन आइटम से गेम में जीत मिलने की संभावना बढ़ जाती है और गेम खेलने का मजा भी बहुत आता है। और पढें: Free Fire Max में Popstar by Night बंडल आधे Diamonds में मिल रहा है, यहां जानें कैसे
Free Fire Max के रिडीम कोड की खासियत है कि इन्हें रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये कोड पूरी तरह से फ्री होते हैं। इन गेमिंग कोड की संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। ये नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। यदि आप भी मुफ्त में पुष्पा 2 थीम आइटम, गन स्किन और इमोट्स समेत कई धमाकेदार आइटम पाना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए आज यानी 16 दिसंबर, 2024 के कोड रिडीम करें… और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा Frosty Band और Candy Beard फेस मास्क आज, ऐसे करें अनलॉक
अंत में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। एक रीजन के कोड को दूसरे रीजन में रिडीम नहीं किया जा सकता है। ये कोड तय समय तक एक्टिव रहते हैं और समय खत्म होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 10 December 2025: Bundle-Emote मुफ्त में पाने का सुनहरा चांस, रिडीम करें ये कोड