comscore

Free Fire Max Redeem Code Today 16 December 2024: फ्री में पाएं पुष्पा 2 थीम आइटम समेत बहुत कुछ

Free Fire Max Redeem Code Today 16 December 2024: फ्री फायर मैक्स के आज के कोड से पुष्पा 2 थीम आइटम से लेकर शानदार कॉस्मेटिक आइटम तक मिल रहे हैं। इन्हें फ्री में आज पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 16, 2024, 08:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Code Today 16 December 2024: फ्री फायर मैक्स में फ्री आइटम पाने के लिए रिडीम कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन कोड से गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन, बंडल, पेट, कैरेक्टर आदि पाए जा सकते हैं। इसके साथ ही कोड्स से कॉस्मेटिक आइटम प्राप्त का अवसर मिलता है। इन आइटम से गेम में जीत मिलने की संभावना बढ़ जाती है और गेम खेलने का मजा भी बहुत आता है। news और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock

Free Fire Max के रिडीम कोड की खासियत है कि इन्हें रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये कोड पूरी तरह से फ्री होते हैं। इन गेमिंग कोड की संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। ये नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। यदि आप भी मुफ्त में पुष्पा 2 थीम आइटम, गन स्किन और इमोट्स समेत कई धमाकेदार आइटम पाना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए आज यानी 16 दिसंबर, 2024 के कोड रिडीम करें… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Free Fire Max Redeem Codes (16 December 2024)

  • FY9MFW7KFSNN
  • XK2NDY5QSMX
  • FFPSYKMXTP2H
  • FFW4FST9FQY2
  • FTY7FGN4XKHC
  • VY2KFXT9FQNC
  • FFPSTXV5FRDM
  • GXFT7YNWTQSZ
  • FW2KQX9MFFPS
  • XF4SWKCH6KY4
  • YFW2Y7NQFV9S

कोड रिडीम करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

  • फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए गेमर्स को आधिकारिक रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। (https://reward.ff.garena.com/en)
  • वेबसाइट में अपनी उस आईडी से लॉग-इन करना होगा, जिससे गेम में लॉग-इन किया है।
  • ऊपर बताए गए किसी भी एक कोड को कॉपी करके रिडीम बॉक्स में पेस्ट करना होगा।
  • फिर कंफर्म करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद कोड रिडीम हो जाएगा और गेमर्स को उनका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

अंत में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। एक रीजन के कोड को दूसरे रीजन में रिडीम नहीं किया जा सकता है। ये कोड तय समय तक एक्टिव रहते हैं और समय खत्म होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे