comscore

Free Fire Max Redeem Code Today: आ गए आज के रिडीम कोड, मुफ्त में पाएं धमाकेदार आइटम्स

Free Fire Max Redeem Code today 14 December 2023: आज के खास कोड्स रिलीज हो गए हैं। रिडीम करने पर शानदार रिवॉर्ड मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 14, 2023, 08:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max के खास कोड्स आ गए हैं।
  • इन कोड्स के जरिए शानदार रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
  • इन रिडीम कोड्स को रोज रिलीज किया जाता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Code today 14 December 2023: फ्री फायर मैक्स शानदार बैटल रॉयल गेम है। इसमें जीत हासिल करने के लिए गन स्किन, ग्लूवॉल, वेपन और दमदार कैरेक्टर्स जैसे आइटम की जरूरत पड़ती है, जिन्हें इन-गेम करेंसी डायमंड से खरीदा जा सकता है। ये डायमंड असली पैसों के आते हैं। हालांकि, आप रोज रिलीज होने वाले फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड के जरिए इन धांसू आइटम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इनके लिए आपको न ही डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और न ही टास्क पूरा करना होगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

फ्री फायर मैक्स कोड के माध्यम से केवल वेपन और ग्लूवॉल ही नहीं बल्कि डायमंड, आउटफिट्स भी हासिल करने का मौका मिलता है। आपको बता दें कि गेम मेकर Garena अपने प्लेयर्स के लिए रोजाना रिडीम कोड रिलीज करता है। इन कोड्स को नंबर और अक्षर से मिलाकर बनाया जाता है। ये 12 से 16 अंक के होते हैं और सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। समय पूरा होने के बाद ये कोड अपने-आप एक्सपायर हो जाते हैं। आइये, जानते हैं आज के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire Redeem Code 14 December 2023)… news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Free Fire Max Redeem Code today 14 December 2023

9KTDUHL7UDSEMELD
6G1B43W0S0NY96E9
CSTMATBEE0J3DJXR
9RBJR01NK1519MX7
2B94-7RWC-91T8-YUZK
ECT6VM2BUSF8W1JG
C77M72V292UWVY4R
5VHL-U6BB-5NFL-CNFX
GXDN-BTB8-G1CD-N0T6
DPDREWR6C86X02P0
AFYU-HAXT-LJUJ-TLUM
JG6S-K8TM-C983-RU3R
0UHU-WU99-PKFC-DBLG
9S1M3JWWXPW28SWH
L56D4BK959V1U6N7
6FHA-UYFT-VWAX-AZ8X
KY1V-NH81-AA8F-2BYX
99LP-34JK-SSL5-1SKS news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

ऐसे रिडीम करें फ्री फायर मैक्स के कोड :-

1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी फेसबुक और गूगल आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बॉक्स में ऊपर बताए गए किसी एक कोड को कॉपी करके पेस्ट करें।
4. अब रिडीम बटन पर क्लिक करें।
5. आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
6. आपको आपका फ्री रिवॉर्ड आपके गेम अकाउंट मिल जाएगा।

इवेंट के जरिए जीत सकते हैं रिवॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स में आप रिडीम कोड के अलावा गेम में आयोजित होने वाले इवेंट के जरिए भी शानदार आउटफिट, गन स्किन, वेपन और पावरफुल कैरेक्टर जैसे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर जीत सकते हैं। इसके लिए आपको स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा।