comscore

Free Fire Max Redeem Code Today 13 October 2024: नए कोड रिलीज, फ्री में पाएं पेट और ग्लू वॉल

Free Fire Max Redeem Code Today 13 October 2024: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड को रिलीज कर दिया गया है। इन कोड से इमोट, कैरेक्टर और ग्लू वॉल जैसे तमाम आइटम पाने का शानदार मौका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 13, 2024, 08:03 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Redeem Code Today 13 October 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड बेहद शानदार हैं। इन कोड की खासियत है कि इनके जरिए गेमर्स को कैरेक्टर, वेपन स्किन, ग्लू वॉल, बंडल, पेट और इमोट जैसे क्लासिक आइटम बिल्कुल मुफ्त पाने का बढ़िया मौका मिलता है। इन कोड को रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने की जरूरत पड़ती है और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये स्पेशल गेमिंग कोड पूरी तरह से फ्री होते हैं। हालांकि, आइटम पाने के लिए इन्हें समय रहते रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें

गरेना Free Fire Max के रिडीम कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन कोड की संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन कोड को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। ये कोड पहले 500 खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहते हैं और इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। आप भी आज यानी 13 अक्टूबर के रिडीम कोड पाना चाहते हैं, तो आपके लिए इस खबर में लेटेस्ट कोड की पूरी लिस्ट दी गई है। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज

Free Fire Max Redeem Code Today

  • BR43FMAPYEZZ
  • FF9MJ31CXKRG
  • U8S47JGJH5MG
  • FF11WFNPP956
  • ZZZ76NT3PDSH
  • HNC95435FAGJ
  • XZJZE25WEFJJ
  • FFAC2YXE6RF2
  • FFIC33NTEUKA
  • UVX9PYZV54AC
  • MCPW3D28VZD6
  • MCPW2D1U3XA3
  • FFCMCPSEN5MX
  • FFCMCPSJ99S3

कैसे करें आज के कोड रिडीम ?

  • कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले फ्री फायर की रिडेम्पशन वेबसाइट में जाएं।
  • अपने फेसबुक, गूगल या ट्विटर अकाउंट से लॉग इन करें।
  • फिर होम पेज पर आ रहे बॉक्स में रिडीम कोड डालें।
  • रिडीम बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कोड रिडीम हो जाएगा।
  • अब रिवॉर्ड आपके अकाउंट में आ जाएगा।

काम की बात

फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। दूसरे रीजन के कोड को भारतीय रीजन में रिडीम नहीं किया जा सकता है। ऐसे में यदि कोई गेमिंग कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाए कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर समय पूरा होने की वजह से अपने आप एक्सपायर हो गया है। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock