Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 13, 2024, 08:03 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Code Today 13 October 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड बेहद शानदार हैं। इन कोड की खासियत है कि इनके जरिए गेमर्स को कैरेक्टर, वेपन स्किन, ग्लू वॉल, बंडल, पेट और इमोट जैसे क्लासिक आइटम बिल्कुल मुफ्त पाने का बढ़िया मौका मिलता है। इन कोड को रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने की जरूरत पड़ती है और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये स्पेशल गेमिंग कोड पूरी तरह से फ्री होते हैं। हालांकि, आइटम पाने के लिए इन्हें समय रहते रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 22 January 2026 : आज Bundle-Skins मिल रही फ्री, ऐसे करें रिडीम
गरेना Free Fire Max के रिडीम कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन कोड की संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन कोड को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। ये कोड पहले 500 खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहते हैं और इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। आप भी आज यानी 13 अक्टूबर के रिडीम कोड पाना चाहते हैं, तो आपके लिए इस खबर में लेटेस्ट कोड की पूरी लिस्ट दी गई है। और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। दूसरे रीजन के कोड को भारतीय रीजन में रिडीम नहीं किया जा सकता है। ऐसे में यदि कोई गेमिंग कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाए कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर समय पूरा होने की वजह से अपने आप एक्सपायर हो गया है। और पढें: Free Fire Max में Yuji Itadori वेपन स्किन मिल रही फ्री, जानें कैसे करें Claim