Published By: Mona Dixit | Published: Jan 13, 2023, 09:44 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code For Today 13 January: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स के पास आज डायमंड और बंडल पाने का शानदार मौका है। सबसे खास बात तो यह है कि इन आइटम को पाने के लिए प्लेयर्स को न तो डायमंड खर्च करने की जरूरत है और न कोई मिशन पूरा करने की। वे फ्री में बहुत आसानी से आज के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड के जरिए इन्हें पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू
बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर रिडीम कोड जारी करता रहता है। सभी रीजन के लिए रिडीम कोड अलग-अलग होते हैं। जिस रीजन के लिए कोड जारी होता है, उसी रीजन के प्लेयर को उसमें रिवॉर्ड मिलता है। साथ ही ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव होते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
हालांकि, गेम में आने वाले इवेंट से भी फ्री आइटम पाए जा सकते हैं, लेकिन उन्हें पाने के लिए कोई न कोई टास्क करना होता है या फिर डायमंड खर्च करने होते हैं। बता दें कि डायमंड को असली के पैसों से खरीदा जा सकता है। यही कारण है कि प्लेयर्स के पास पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं और वे रिडीम कोड का इंतजार करते हैं ताकि फ्री में रिवॉर्ड पा सकें। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
यहां पर हम आज के लिए जारी हुए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Today Redeem Code) के बारे में बताने वाले हैं। साथ ही उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है।
यह रिडीम कोड प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर डायमंड दे रहा है।
इन रिडीम कोड के जरिये गेमर्स बंडल पा सकते हैं।
जैसा कि ऊपर बताया गया कि हर कोड सभी रीजन के लिए नहीं होता और सीमित समय के लिए एक्टिव होते हैं। इस कारण अगर प्लेयर्स को इन्हें रिडीम करने पर कोई एरर मैसेज मिल रहा है तो समझ जाएं कि या तो ये कोड आपके रीजन के लिए नहीं हैं या फिर एक्पायर हो गए हैं।