Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 09, 2023, 09:37 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code For Today 9 February: गरेना अपने बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए समय-समय पर रिडीम कोड्स जारी करता है। गेमर्स इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके फ्री में कई इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम पा सकते हैं, जो गेम जीतने में मदद करेंगे। हालांकि, फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री
फ्री फायर मैक्स के लिए जारी नए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को Emotes और Skins फ्री में मिल सकता है। फ्री फायर गेम को भारत में इस साल की शुरुआत में बैन कर दिया गया। गरेना के इस बैटल रॉयल गेम का मैक्स वर्जन हालांकि बैन नहीं है और भारत में डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध हैं। इन दोनों गेम्स के गेम-प्ले में कोई अंतर नहीं है। प्लेयर्स एक ही फ्री फायर आईडी से दोनों गेम्स खेल सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
इस गेम में प्लेयर्स को तेजी से रैंकिंग बढ़ाने के लिए कॉस्मैटिक आइटम की जरूरत होती है, जिसे प्लेयर्स रिडीम कोड्स या इन-गेम इवेंट में हिस्सा लेकर प्राप्त कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आज के नए रिडीम कोड्स के बारे में… और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 18 January: फ्री पाएं Evo Gun Skin, नए रिडीम कोड्स की एंट्री!
Emotes
Skins
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।