11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Redeem Code 22 May 2025: आज के कोड दिलाएंगे क्रेट और गोल्ड, ऐसे करें रिडीम

Free Fire Max Redeem Code 22 May 2025: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड रिलीज कर दिए गए हैं। इन कोड के माध्यम से गेमर्स आज गोल्ड और लूट क्रेट समेत कई धांसू आइटम पा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: May 22, 2025, 08:34 AM IST

Free Fire Max (1)

Free Fire Max Redeem Code 22 May 2025: गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की मांग बहुत ज्यादा है। इन गेमिंग कोड से पेड गेमिंग आइटम जैसे ग्लू वॉल स्किन, पेट, पेट स्किन, वेपन स्किन, इमोट, बंडल, कैरेक्टर आदि को पाया जा सकता है। इन्हें रिडीम करने के लिए न तो डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं और न ही टास्क पूरा करना पड़ता है। ये कोड पूरी तरह से फ्री होते हैं और रोजाना जारी किए जाते हैं। आइए देखते हैं आज यानी 22 मई के रिडीम कोड…

Free Fire Max Redeem Codes

फ्री फायर मैक्स के आज के कोड बताने से पहले आपको बता दें कि ये गेमिंग कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इनकी संख्या 12 से 16 अंक तक होती है। इन्हें तय समय के साथ जारी किया जाता है और समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस वजह से कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने के लिए कहा जाता है।

  • FFM4X2HQWCVK
  • FFMTYKQPFDZ9
  • GXFT7YNWTQSZ
  • FFYNC9V2FTNN
  • XF4SWKCH6KY4
  • FFDMNSW9KG2
  • FFNGY7PP2NWC
  • FFKSY7PQNWHG
  • FFNFSXTPVQZ9
  • FVTCQK2MFNSK
  • FF6WN9QSFTHX
  • FF4MTXQPFDZ9
  • FFPURTQPFDZ9
  • FFNRWTQPFDZ9
  • NPTF2FWSPXN9
  • RDNAFV2KX2CQ

ऐसे कर सकते हैं नए कोड रिडीम

  • फ्री फायर मैक्स के कोड को रिडीम करने के लिए गरेना की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
  • इस वेबसाइट में अपनी उस आईडी से लॉग-इन करें, जिससे आपने गेम में लॉग-इन किया है।
  • अब स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
  • कोड सबमिट करें।
  • इसके बाद कोड रिडीम हो जाएगा।
  • इस तरह आप कोड रिडीम करके शानदार रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

नोट : यदि फ्री फायर मैक्स के कोड को रिडीम करने पर Error आ रहा है, तो समझ जाए कि कोड की समय सीमा खत्म हो गई है या फिर कोड आपके रीजन का नहीं है।

TRENDING NOW

हाल ही में लाइव हुआ OB49

बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए हाल ही में OB49 अपडेट को लाइव किया गया है। इस अपडेट से गेम में नई स्किन, बंडल, इमोट समेत कई शानदार कॉस्मेटिक आइटम आए हैं। साथ ही, नया मैप सहित बहुत कुछ देखने को मिला है। इस अपडेट को ऑफिशियल वेबसाइट और गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language