
Free Fire Max में इमोट और स्किन लवर्स के लिए खास इवेंट Golden Heist लाइव किया गया है। इसमें एक्सक्लूसिव एवं रेयर इमोट ग्रैंड प्राइज के तौर पर दिया जा रहा है। इसके साथ स्पेशल वेपन लूट क्रेट और बैकपैक स्किन जैसे शानदार गेमिंग आइटम भी मिल रहे हैं। गेम डेवलपर Garena का मानना है कि इस तरह के इवेंट से गेमर्स को शानदार गेमिंग आइटम पाने का मौका मिलता है। इससे गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है।
फ्री फायर मैक्स का गोल्डन हाइस्ट एक Faded Wheel इवेंट है। इस खास इवेंट में Golden Heist इमोट के साथ-साथ स्काईबोर्ड स्किन, पेट फूड और Golden Fist बैकपैक मिल रहा है। इतना ही नहीं इवेंट में आर्मर व सप्लाई और वेपन क्रेट को भी पाया जा सकता है।
इवेंट में मिलने वाले आइटम को क्लेम करने के लिए गेमर्स को सबसे पहले उन आइटम का चयन करना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। इसके बाद वो आइटम रिवॉर्ड लिस्ट से हट जाएंगे। अब स्क्रीन पर 9 Diamonds वाला स्पिन बटन दिखाई देगा, उस पर टैप करते ही स्पिन की प्रक्रिया शुरू होगी और चंद सेकेंड बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
1. फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको टॉप पर Golden Heist इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. अब आप यहां स्पिन करके शानदार रिवॉर्ड पा सकेंगे।
Author Name | Ajay Verma
Select Language