Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 16, 2024, 01:52 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नया Play With Friends इवेंट आ गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर लूट बॉक्स जैसे कई शानदार आइटम मिल रहे हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर समय-समय पर गेम में इवेंट लाता रहता है। ये इवेंट्स प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड पाने का मौका देते हैं। इवेंट्स के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होता है। गेम का नया इवेंट सीमित समय के लिए गेम में लाइव है। आइये, इसकी डिटेल जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में आया Moco Store, फ्री में क्लेम करें Gingerbread Man बंडल आज
Free Fire MAX Play With Friends इवेंट फ्री फायर मैक्स में आज यानी 16 फरवरी से शुरू हो गया है और 28 फरवरी, 2024 तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। हालांकि, इसके जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए नीचे बताए गए टास्क पूरे करने होंगे। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes 27 December 2025: आज मिल रहे एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड, ऐसे करें Claim
इवेंट में प्लेयर्स को अपने दोस्तों को स्पेसिफिक संख्या में मैच खेलने होंगे। और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रहा Flex इमोट, ऐसे करें क्लेम
इस तरह आप आसानी से कई आइटम्स पा सकते हैं। इस मौके को हाथ से नहीं जाने दें।