Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, फ्री मिल रही Kingfisher-Trouble Creature स्किन

Free Fire Max गेमर्स के लिए खुशखबरी है। गेम में Kingfisher X Vector Ring इवेंट आ गया है। इसमें भाग लेकर Kingfisher-Trouble Creature जैसी कई शानदार स्किन मुफ्त में क्लेम की जा सकती हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 20, 2025, 08:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में जब से Trouble Night शुरू हुआ है, तब से लेकर अब तक कई गेमिंग इवेंट लाइव हो चुके हैं। इनमें लक रॉयल और टास्क बेस्ड इवेंट शामिल हैं। इस कड़ी में एक और इवेंट आया है। यह Kingfisher X Vector Ring इवेंट है। इसमें किंगफिशर और वेक्टर गन के लिए रेयर स्किन मिल रही हैं, जो न केवल गन के लुक को बेहतर बनाएंगी बल्कि उनकी पावर को भी बढ़ा देंगी। इसके अलावा, यूनिवर्सल रिंग टोकन भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। इनसे भी स्किन को एक्सचेंज करके अनलॉक किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 September 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए नए कोड, मुफ्त में करें Character-Weapon Skin अनलॉक

Free Fire Max Kingfisher X Vector Ring

Free Fire Max का Kingfisher X Vector Ring प्लेयर्स के लिए लाइव हो चुका है। इस इवेंट में Kingfisher-Trouble Creature के साथ-साथ Kingfisher-Wound Strokes, Vector-Tails Intertwine और Revenge Dragontail स्किन मिल रही है, जिन्हें स्पिन करके हासिल किया जा सकता है। इसके साथ टोकन को भी मिल रहे हैं। बता दें कि यह इवेंट अगले 13 दिन तक जारी रहेगा। news और पढें: Free Fire Max में Trouble Academy वेपन स्किन और वॉइस पैक मिल रहा फ्री, ऐसे पाएं

news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Stage Time इमोट आज, हाफ Diamond में ऐसे करें अनलॉक

Rewards

Kingfisher-Trouble Creature
Kingfisher-Wound Strokes
Vector-Tails Intertwine
Vector-Revenge Dragontail
Universal Ring Token

कितने में होगा स्पिन ?

इस गेमिंग इवेंट से ईनाम जीतने के लिए आपको स्पिन करना होगा। इसके लिए डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए आपको 90 डायमंड का उपयोग करना होगा।

ऐसे पाएं स्किन और टोकन

1. ऊपर बताई गई वेपन स्किन और यूनिवर्सल टोकन के लिए आपको स्टोर सेक्शन में जाना है।
2. यहां आपको टॉप पर Kingfisher X Vector Ring इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
3. नीचे मौजूद स्पिन बटन पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद स्पिन की प्रक्रिया शुरू होगी और आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

FAQs

1. फ्री फायर मैक्स का Kingfisher X Vector Ring किस प्रकार का इवेंट है ?
Ans. यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिलने वाले ईनाम प्लेयर की किस्मत पर निर्भर करते हैं।

2. फ्री फायर मैक्स में गेमिंग इवेंट क्यों आयोजित किए जाते हैं ?
Ans. इस बैटल रॉयल गेम में गेमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए गेमिंग इवेंट आयोजित किए जाते हैं।