comscore

Free Fire Max: बहुत सस्ते में मिल रही Observer 1937 कॉस्टयूम, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में Observer 1937 आउटफिट मिल रहा है। इसका उपयोग करके आप खुद को गेम में बिल्कुल अलग लुक दे सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसे पाने के लिए आपको ज्यादा Diamonds खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 09, 2024, 03:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Observer 1937 कॉस्टयूम सस्ते में पाने का मौका मिल रहा है। यह ड्रेस एस्ट्रोनॉट सूट से इंस्पायर्ड है। इसमें शानदार कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है। इसका उपयोग से आपको गेम में यूनीक लुक मिलेगा और अन्य प्लेयर्स के बीच अलग पहचान मिलेगी। यदि आप फ्री फायर मैक्स गेमर हैं और अपने लिए आउटफिट सर्च कर रहे हैं, तो ऑब्जर्वर 1937 आपको पसंद आ सकती है। हम आपको यहां आउटफिट पाने का पूरा तरीका बताएंगे। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max Observer 1937

फ्री फायर मैक्स में मिल रही Observer 1937 आउटफिट डेली स्पेशल सेक्शन मौजूद है। इस कॉस्टयूम को 449 Diamonds यूज करके खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 899 डायमंड है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें कि डेली स्पेशल सेक्शन में प्लेयर्स के लिए एक्सक्लूसिव आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जाता है। इससे गेम की रीच बढ़ती है। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा गेमर्स को प्रीमियम आइटम प्राप्त करने का चांस मिलता है।

कैसे खरीदें आउटफिट

1. अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Free Fire Max ओपन करें।
2. इवेंट सेक्शन के नीचे बने स्टोर सेक्शन पर टैप करें।
3. यहां आपको डेली स्पेशल नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब आप यहां से Observer 1937 कॉस्टयूम को डायमंड खर्च करके खरीद सकते हैं।

हाल ही में लाइव हुआ यह इवेंट

अंत में आपको बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स में हाल ही में UMP x AK47 Ring इवेंट को लाइव किया गया है। यह अगले 13 दिन तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स स्पिन करके UMP- Tiger Papercut, AK47- Unicorn’s Rage (Golden Era), UMP- Gators Papercut और Ak47- Unicorn’s Rage (Lava) गन स्किन हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा, इवेंट से रिंग टोकन कलेक्ट करने का मौका मिलेगा। गेम मेकर Garena का मानना है कि इस तरह के इवेंट से गेमर्स के पास शानदार आइटम बेहद कम दाम में पाने का मौका मिलता है। इससे आपका गेमिंग अनुभव भी बेहतर होगा।