Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 05, 2025, 06:25 PM (IST)
Free Fire Max OB50 Update हाल ही में गेम में लाइव हुआ है। नया अपडेट गेम में कई सारे बदलाव लेकर आया है। इस अपडेट के बाद गेम में नई थीम की एंट्री हो चुकी है। इसके अलावा, गेम में नए कैरेक्टर्स व वेपन्स ने भी दस्तक दे दी है। इन सब के साथ गेम स्टोर भी अपडेट हो गया है। हाल ही में हमने आपको फ्री फायर मैक्स OB50 अपडेट के बाद गेम में शामिल हुए नए बंडल्स, वेपन्स, ग्लू वॉल स्किन व ग्रेनेड स्किन की जानकारी दी थी। वहीं, इसी बीच गेम का Magic Cube स्टोर भी अपडेट हो गया है। Magic Cube स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर में कई नए बंडल्स की एंट्री हो चुकी है, जिसे आप Magic Cube एक्सचेंज करके क्लेम कर सकते हैं। यहां देखें मैजिक क्यूब स्टोर में शामिल टॉप 3 बंडल्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Merry in The Bones Bundle आज आधे Diamonds में पाओ, Daily Special लिस्ट हुई अपडेट
Free Fire Max के Magic Store में शामिल Neolithic Bundle Male की बात करें, तो यह एक आदिवासी लुक वाला बंडल है। इस बंडल में आपको Neolithic (Mask), Neolithic (Top), Neolithic (Bottom) और Neolithic (Shoes) मिलते हैं। इस बंडल को आप 1 मैजिक क्यूब को एक्सचेंज करके Claim कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में King Of Desert प्रीमियम Bundle मिल रहा फ्री, अभी करें Unlock
Paleolithic Bundle Female की बात करें, तो यह एक फीमेल बंडल है। इसमें भी आपको फीमेल आदिवासी कॉस्ट्यूम प्राप्त होगा। इस बंडल में Paleolithic (Mask), Paleolithic (Top), Paleolithic (Bottom) और Paleolithic (Shoes) आदि शामिल है। इस बंडल की कीमत 1 मैजिक क्यूब है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 11 September: मुफ्त में जीतें Bundle और Character आज, नए कोड दे रहे पाने का मौका
Dynastic Warlord Bundle लुक की बात करें, तो यह कबीले के बदशाह वाला लुक है। इस बंडल के लिए आपको 1 मैजिक क्यूब देना पड़ेगा। इस बंडल की बात करें, तो इसमें आपको Dynastic Warlord (Head) और Dynastic Warlord मिलता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स हैं, तो आप गेम में शामिल इन बंडल्स को क्लेम करके गेम में यूनिक लुक पा सकते हैं।