Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 05, 2024, 07:26 PM (IST)
Free Fire Max OB46 Update: फ्री फायर मैक्स गेम में 4 सितंबर को OB46 Update जारी किया गया है। नए अपडेट के बाद गेम में कई बदलाव किए गए हैं। इन सभी के साथ गेम स्टोर भी अपडेट हो गया है। गेम स्टोर में कई नए आइटम्स को शामिल कर लिया गया है। आज हम आपको फ्री फायर मैक्स के 3 नए ग्लू वॉल स्किन की जानकारी यहां देने जा रहे हैं। ये ग्लू वॉल स्किन गेम में न केवल आपका बचाव दुश्मनों से करेंगी बल्कि आप उन्हें चकमा देकर गेम में आगे बढ़ सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Winter Shiba Gloo Skin को Free Fire Max गेम में नया एड किया है। इस ग्लू वॉल स्किन की कीमत गेम में 599 डायमंड्स है। खूबी की बात करें, तो यह ग्लू वॉल स्किन देखने में काफी आकर्षित है। यह ग्लू वॉल स्किन नीले रंग का है, जिसमें फ्री फायर मैक्स Pet को शीबा को देखा जा सकता है। ग्लू वॉल पर Shiba का अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Ruins Colossus भी फ्री फायर मैक्स का नया ग्लू वॉल स्किन है, जिसे आप गेम में सिर्फ 399 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इस ग्लू वॉल स्किन की थीम Ruins है। इस ग्लू वॉल स्किन में आपको काले रंग का भयानक क्रिएचर देखने को मिलता है। यह ग्लू वॉल स्किन दुश्मन से बचाने के साथ-साथ उसे डराने में भी काम आएगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Animal Rascal ग्लू वॉल स्किन की कीमत 399 डायमंड्स है। यह भी फ्री फायर मैक्स का एक नया ग्लू वॉल स्किन है, जो कि देखने में काफी रंग-बिरंगा है। इस ग्लू वॉल स्किन में आपको एक तरफ चिकन और क्यूट सियार जैसे जानवर देखने को मिलते हैं।