
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 01, 2024, 04:27 PM (IST)
Free Fire Max OB46 Update: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। गेम डेवलपर कंपनी समय-समय पर गेम के लिए नए-नए अपडेट्स जारी करती रहती है। फिलहाल, यह गेम OB45 वर्जन पर है। हालांकि, इसके नए OB46 अपडेट का ऐलान हो चुका है। साथ ही इस अपडेट के साथ गेम में कई नए बदलाव भी होने वाले हैं। हर बार की तरह इस बार भी अपडेट के साथ गेम एक्सपीरियंस को एन्हैंस करने की कोशिश की जाएगी। अपडेट के बाद प्लेयर्स गेम में Pets को गोल्ड में खरीद सकेंगे। इससे पहले इन्हें सिर्फ डायमंड्स के साथ खरीदा जाता था। आइए जानते हैं नए अपडेट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
नए महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ नए अपडेट जारी होने का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। Free Fire Max OB46 Update भारत में 4 सितंबर यानी बुधवार को रिलीज किया जाएगा। डेट के अलावा, टाइमिंग की बात करें तो भारतीय सर्वर पर इस अपडेट को सुबह ही रिलीज कर दिया जाएगा। और पढें: 8000mAh बैटरी और 144Hz स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ ये जबरदस्त गेमिंग फोन, इतनी होगी कीमत
Free Fire Max के नए OB46 अपडेट के बाद गेम में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसकी जानकारी गेम डेवलपर कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले ही टीज कर चुकी है। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
OB46 New Character update: नए अपडेट के बाद गेम में एक नए कैरेक्टर को शामिल किया जाएगा, जिसका नाम Lila है। इस कैरक्टर के पास बर्फीली खूबी होगी, जो कि अपने दुश्मन को जमाने की क्षमता रखती है।
Weapon Update: नया अपडेट आपके गेमप्ले को एक शानदार लेवल पर ले जाने वाला है। नए अपडेट के साथ वेपन अपडेट भी होंगे।
Pets will be sold in Guld: एक बड़ा बदलाव नए अपडेट के साथ यह भी होगा कि अब प्लेयर्स गेम में Pets को गोल्ड में खरीद सकेंगे। इससे पहले पेट्स डायमंड्स में खरीदे जाते थे, लेकिन अब आप गोल्ड कोइन के साथ भी पेट्स की खरीदारी कर सकेंगे।