comscore

Free Fire MAX का Zombie मोड हुआ अपग्रेड, मिलेंगे तीन नए ग्लू वॉल अटैचमेंट्स

फ्री फायर मैक्स के लिए आए नए अपडेट में प्लेयर्स को Zombie मोड में नया ऑप्टिमाइजेशन देखने को मिलेगा। इसके अलावा ग्लू वॉल मेकर्स के लिए तीन नए अटैचमेंट्स जोड़े गए हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 01, 2023, 06:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • फ्री फायर मैक्स के लिए नया OB42 Update आया है।
  • नए अपडेट के साथ गेम में FF Coins समेत कई फ्री आइटम मिलेंगे।
  • इस गेम के Zombie मोड में भी अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena के बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX के लिए नया OB42 Update रिलीज हुआ है। इस अपडेट के साथ गेम में नए कैरेक्टर Ignis समेत कई नए फीचर्स भी जुड़े हैं। प्लेयर्स को गेम में क्लैश स्क्वॉड मोड, जोम्बी मोड के अलावा नए मैप्स भी मिलेंगे। इसके अलावा कुछ पुराने फीचर्स को अपग्रेड भी किया गया है। गरेना ने इस अपडेट के साथ पैच नोट जारी किया है, जिसमें गेम में जुड़ने वाले नए मोड, मैप्स आदि की डिटेल दी गई है। फ्री फायर मैक्स में पुराने कैरेक्टर्स के साथ-साथ Falcon पेट को भी अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा गेम में मौजूद Zombie Invastion मोड को भी ऑप्टिमाइज किया गया है। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Zombie Invastion Optimization

फ्री फायर मैक्स के जोम्बी इन्वेशन ऑप्टिमाइजेशन में प्लेयर्स को अब दो नए एक्टिव स्किल मिल सकता है। इसके अलावा प्लेयर लेवल कैप को 15 तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, Arsenal और बैटल रॉयल वॉर चेस्ट को भी गेम में जोड़ा गया है। इस मोड में एयरस्ट्राइक को बटाया गया है। इस मोड में सेफ जोन श्रिंक रेट को कम किया गया है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

फ्री फायर मैक्स के लिए इस मोड में ट्रिपल वोल्व ऑप्टिमाइजेशन मिलेगा, जिसमें फेयरनेस मैचमैकिंग की जा सकेगा। इसके अलावा प्लेयर्स को अपने जैसे स्किल वाले विरोधी प्लेयर के साथ बैटल रॉयल मोड खेलने को मिलेगा। इसके अलावा वेपन स्टोर में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें प्लेयर्स अपने फॉर्म और वेपन को चुन सकते हैं। यही नहीं, मैचमैकिंग मोड को डुओ में ऑप्टिमाइज्ड किया गया है। फ्री फायर मैक्स में OB42 Update के साथ बरमुडा मैप के कुछ एरिया में स्नो मिलेगा। स्नोफॉल के दौरान मैप के सभी लोकेशन वर्फ से ढ़के हुए मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

गरेना के बैटल रॉयल गेम में नए अपडेट के साथ Gloo मेकर्स के लिए तीन नए अटैचमेंट्स भी मिलेंगे, जिनमें Tough Gloo, Gloo Box और Gloo Catalyst शामिल हैं। टफ ग्लू में ग्लू वॉल ड्यूरेबिलिटी 200 तक बढ़ जाएगी। वहीं,ग्लू बॉक्स में 4 ग्लू वॉल तक मिलेंगे। इसके अलावा ग्लू वॉल क्रिएशन स्पीड 30 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।