Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 01, 2023, 06:05 PM (IST)
Garena के बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX के लिए नया OB42 Update रिलीज हुआ है। इस अपडेट के साथ गेम में नए कैरेक्टर Ignis समेत कई नए फीचर्स भी जुड़े हैं। प्लेयर्स को गेम में क्लैश स्क्वॉड मोड, जोम्बी मोड के अलावा नए मैप्स भी मिलेंगे। इसके अलावा कुछ पुराने फीचर्स को अपग्रेड भी किया गया है। गरेना ने इस अपडेट के साथ पैच नोट जारी किया है, जिसमें गेम में जुड़ने वाले नए मोड, मैप्स आदि की डिटेल दी गई है। फ्री फायर मैक्स में पुराने कैरेक्टर्स के साथ-साथ Falcon पेट को भी अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा गेम में मौजूद Zombie Invastion मोड को भी ऑप्टिमाइज किया गया है। और पढें: Free Fire Max में Popstar by Night बंडल आधे Diamonds में मिल रहा है, यहां जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स के जोम्बी इन्वेशन ऑप्टिमाइजेशन में प्लेयर्स को अब दो नए एक्टिव स्किल मिल सकता है। इसके अलावा प्लेयर लेवल कैप को 15 तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, Arsenal और बैटल रॉयल वॉर चेस्ट को भी गेम में जोड़ा गया है। इस मोड में एयरस्ट्राइक को बटाया गया है। इस मोड में सेफ जोन श्रिंक रेट को कम किया गया है। और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका
फ्री फायर मैक्स के लिए इस मोड में ट्रिपल वोल्व ऑप्टिमाइजेशन मिलेगा, जिसमें फेयरनेस मैचमैकिंग की जा सकेगा। इसके अलावा प्लेयर्स को अपने जैसे स्किल वाले विरोधी प्लेयर के साथ बैटल रॉयल मोड खेलने को मिलेगा। इसके अलावा वेपन स्टोर में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें प्लेयर्स अपने फॉर्म और वेपन को चुन सकते हैं। यही नहीं, मैचमैकिंग मोड को डुओ में ऑप्टिमाइज्ड किया गया है। फ्री फायर मैक्स में OB42 Update के साथ बरमुडा मैप के कुछ एरिया में स्नो मिलेगा। स्नोफॉल के दौरान मैप के सभी लोकेशन वर्फ से ढ़के हुए मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max में Moon Flip Emote को पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
गरेना के बैटल रॉयल गेम में नए अपडेट के साथ Gloo मेकर्स के लिए तीन नए अटैचमेंट्स भी मिलेंगे, जिनमें Tough Gloo, Gloo Box और Gloo Catalyst शामिल हैं। टफ ग्लू में ग्लू वॉल ड्यूरेबिलिटी 200 तक बढ़ जाएगी। वहीं,ग्लू बॉक्स में 4 ग्लू वॉल तक मिलेंगे। इसके अलावा ग्लू वॉल क्रिएशन स्पीड 30 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।