comscore

Free Fire Max में फ्री मिल रही Not Out! ग्लू वॉल स्किन, पाने के लिए करें यह काम

Free Fire Max में शानदार Not Out! ग्लू वॉल स्किन बिल्कुल मुफ्त में मिल रही है, जिसे हासिल करने का तरीका नीचे बताया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 21, 2025, 08:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में मिलने वाली Gloo Wall गेमर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। इस आइटम का इस्तेमाल खुद को दुश्मन के हमले से बचाने के लिए किया जा सकता है। इससे गेमर्स को एक्सट्रा प्रोटेक्शन लेयर मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि इस वॉल को कस्टामाइज किया जा सकता है। इसके लिए गेम में कई सारी स्किन मिलती हैं। अगर आप भी अपनी ग्लू वॉल को अलग लुक देना चाहते हैं, तो आपके लिए Not Out! ग्लू वॉल स्किन बेस्ट रहेगी, जिसे आप फ्री में अनलॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे… news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max Ace Top-Up

फ्री फायर मैक्स के Ace Top-Up इवेंट से नॉट आउट ग्लू वॉल स्किन को पाया जा सकता है। इसे पाने के लिए गेमर्स को 100 डायमंड खरीदने होंगे। इसके बाद यह स्किन अनलॉक हो जाएगी, जिसका उपयोग गेम में किया जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत 12 मई 2025 को हुई थी, जो 7 जून 2025 तक चलेगा। news और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू

कहां से करें क्लेम

नीचे कुछ काम के स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके स्किन को क्लेम किया जा सकता है : news और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स मोबाइल गेम ओपन कर लें।
  • होम स्क्रीन के टॉप में बने डायमंड बटन पर टैप करें।
  • आप डायमंड स्टोर में पहुंच जाएंगे।
  • यहां सबसे लास्ट में मौजूद टॉप-अप इवेंट पर क्लिक करें।
  • अब आप 100 डायमंड खरीदें।
  • पेमेंट करने के बाद दोबारा इस सेक्शन में आएं।
  • फिर क्लेम बटन दबाएं।
  • इसके बाद आपको ग्लू वॉल स्किन मिल जाएगी।

गेम डेवलपर गरेना का मानना है कि इस तरह के इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है, जिससे उन्हें प्रीमियम गेमिंग आइटम जैसे स्किन, बंडल, इमोट आदि पाने का मौका मिलता है। इससे गेमिंग करेंसी डायमंड की भी बचत होती है।

कब लॉन्च हुआ गेम

बता दें कि साल 2020 में भारत सरकार ने फ्री फायर को भारत में बैन कर दिया था। इसके बाद फ्री फायर के इंडियन वर्जन यानी फ्री फायर मैक्स को लॉन्च किया गया, जो अब भारत में सबसे ज्यादा खेला जाता है।