Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 21, 2025, 08:55 AM (IST)
Free Fire Max में मिलने वाली Gloo Wall गेमर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। इस आइटम का इस्तेमाल खुद को दुश्मन के हमले से बचाने के लिए किया जा सकता है। इससे गेमर्स को एक्सट्रा प्रोटेक्शन लेयर मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि इस वॉल को कस्टामाइज किया जा सकता है। इसके लिए गेम में कई सारी स्किन मिलती हैं। अगर आप भी अपनी ग्लू वॉल को अलग लुक देना चाहते हैं, तो आपके लिए Not Out! ग्लू वॉल स्किन बेस्ट रहेगी, जिसे आप फ्री में अनलॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे… और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स के Ace Top-Up इवेंट से नॉट आउट ग्लू वॉल स्किन को पाया जा सकता है। इसे पाने के लिए गेमर्स को 100 डायमंड खरीदने होंगे। इसके बाद यह स्किन अनलॉक हो जाएगी, जिसका उपयोग गेम में किया जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत 12 मई 2025 को हुई थी, जो 7 जून 2025 तक चलेगा। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
नीचे कुछ काम के स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके स्किन को क्लेम किया जा सकता है : और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
गेम डेवलपर गरेना का मानना है कि इस तरह के इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है, जिससे उन्हें प्रीमियम गेमिंग आइटम जैसे स्किन, बंडल, इमोट आदि पाने का मौका मिलता है। इससे गेमिंग करेंसी डायमंड की भी बचत होती है।
बता दें कि साल 2020 में भारत सरकार ने फ्री फायर को भारत में बैन कर दिया था। इसके बाद फ्री फायर के इंडियन वर्जन यानी फ्री फायर मैक्स को लॉन्च किया गया, जो अब भारत में सबसे ज्यादा खेला जाता है।