Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2024, 01:27 PM (IST)
Free Fire Max प्लेयर्स को खुश करने के लिए समय-समय पर नए लक रॉयल इवेंट आयोजित करने के साथ रिडीम कोड रोजाना रिलीज किए जाते हैं। इन दोनों से प्रीमियम आइटम्स पाने का चांस मिलता है। इसके अलावा, गेम में ऑफर भी रिवील किए जाते हैं। इससे बेहद कम डायमंड खर्च करके एक्सक्लूसिव आइटम्स को खरीदा जा सकता है। इन ही में से न्यूबी ऑफर (Newbie Offer) है। इसमें आउटफिट से लेकर लेवल अप पास तक बेहद कम दाम में मिल रहा है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 23 November 2025: मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स, गोल्ड और कैरेक्टर आउटफिट्स, जल्दी करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स का यह ऑफर अगले 3 दिन तक लाइव रहेगा। इस दौरान आप कम Diamonds इस्तेमाल करके इमोट, वेपन लूट क्रेट, ग्लू वॉल स्किन और लेवल-अप पास तक प्राप्त कर सकते हैं। हमने यहां एक लिस्ट अटैच की है। इससे आप यह जान पाएंगे कि कितने डायमंड व गोल्ड फ्री फायर कॉइन पर क्या आइटम मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max आधे Diamond में दे रहा Bony Memorial ग्लू वॉल Skin, ऐसे करें अनलॉक
1. 30 रुपये में 100 डायमंड मिल रहे हैं।
2. 190 रुपये में लेवल-अप पास मिल रहा है, जिससे 800 डायमंड तक प्राप्त किए जा सकते हैं।
3. 1 डायमंड या 1000 फ्री फायर गोल्ड कॉइन खर्च करने पर वेपन स्किन क्रेट मिल रही है।
4. 899 की बजाय 99 डायमंड में Staple Wanderer, Essential Explorer और Shibuya Idol Bundle मिल रहा है।
5. 15 डायमंड में Blizzard Brawls और Fierce Demilord वेपन लूट क्रेट मिल रहा है।
6. 99 डायमंड में क्लैप योर हैंड इमोट और फ्री क्रेकर ग्लू वॉल मिल रही है। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Faded Wheel इवेंट, फ्री में मिल रहा प्रीमियम Carnival Funk Emote
1. अपने एंड्रॉइड फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. इवेंट सेक्शन के नीचे मौजूद स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको न्यूबी ऑफर मिलेगा।
4. ऑफर विंडो में जाकर आप आइटम पर टैप करके उसे खरीद सकते हैं।
गेम मेकर गरेना (Garena) का मानना है कि इस तरह के ऑफर के गेमर्स को कम दाम में बढ़िया आइटम पाने का मौका मिलता है। इससे उनका गेमिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है।