comscore

Free Fire MAX में फ्री मिल रहे कई आइटम, पाने के लिए करना होगा यह

Free Fire MAX में एक नया इवेंट आया है। यह प्लेयर्स को एक से एक अच्छे रिवर्ड पाने का मौका दे रहा है। रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 05, 2024, 04:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में फ्री गन स्किन इवेंट चल रहा है।
  • प्लेयर्स फ्री में कई धमाल आइटम इस इवेंट के जरिए पा सकते हैं।
  • रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को टास्क करने होंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में एक ऐसा इवेंट आया है, जो प्लेयर्स को फ्री में गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में गरेना एक से एक अच्छे इवेंट लाता रहता है, जो प्लेयर्स को फ्री में इवेंट देता है। गेम में Free Gun Skin इवेंट 29 फरवरी, 2024 से शुरू हो गया था और कई दिनों तक गेम में लाइव रहेगा। इसमें प्लेयर्स को स्किन्स के साथ-साथ अन्य आइटम पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट के जरिए आइटम पाने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Free Gun Skin इवेंट

फ्री फायर मैक्स में गन स्किन इवेंट लाइव हो गया है। यह 14 मार्च, 2025 तक गेम में लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि अभी भी गेमर्स के इवेंट के जरिए आइटम पा सकते हैं। आइटम्स पाने के लिए गेमर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा। यह टास्क प्लेयर्स के लिए करना कोई आसान कठिन बात नहीं है। इवेंट और टास्क की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

  • बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 5000 का डैमेज देने पर प्लेयर्स रैंडम लोडआउट लूट क्रेट पा सकते हैं।
  • बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 10000 का डैमेज करने पर फ्री में 500 गोल्ड कोइंस मिलेंगे।
  • बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 40000 का डैमेज देना वाला प्लेयर्स फ्री में 3x रैंडम लोडआउट लूट क्रेट प्राप्त कर पाएंगे।
  • बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 70000 का डैमेज देने पर फ्री में x2 गोल्ड रॉयल वाउचर पा सकेंगे।
  • बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में 110000 का डैमेज देने पर फ्री में M82B – Serpent Kami या SVD – Sound Crafter या AK47 – Emerald Power या लक रॉयल वाउचर पा सकेंगे।

इसका मतलब है कि कुल मिलाकर प्लेयर्स को 11000 डैमेज देना होगा। उसके बाद वे सभी आइटम के लिए क्लेम कर सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

कैसे करें क्लेम?

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • उसके बाद लॉग इन कर लें। फिर लॉबी स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में आ रहे इवेंट्स टैबल पर क्लिक कर दें।
  • यहां आपको Activities का टैब दिखेगा। उसके बाद Free Gun Skin पर क्लिक करना होगा।
  • फिर रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।