12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में Mythic backpack स्किन पाने का मौका, बस करना होगा यह काम

Free Fire MAX प्लेयर्स को बैकपैक स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए टास्क पूरा करना होगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 03, 2023, 05:01 PM IST

Free Fire MAX Attacking characters list

Story Highlights

  • Free Fire MAX में एक नया इवेंट आ गया है।
  • इसमें प्लेयर्स स्पेसिफिक टास्क पूरा करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।
  • रिवॉर्ड में बैकपैक स्किन मिल रही है।

पिछले काफी समय से फ्री फायर मैक्स में Bermuda Dreams इवेंट चल रहे हैं। अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena एक नया CS Time इवेंट लाइव कर दिया है। यह फ्री फायर मैक्स के इंडियन प्लेयर्स के लिए Iron Hero Backpack लेकर आया है। यह अभी गेम में चल रहे इवेंट कैंपेन का चौथा रिवॉर्ड है। इससे पहले गेम में कुछ तय संख्या में मैच खेलने वाले प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर फ्री में Mythic backpack skin मिल रही थी। नए इवेंट की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Free Fire MAX New CS Event

Free Fire MAX में CS Time इवेंट फ्री फायर मैक्स में आज यानी 3 फरवरी, 2023 से शुरू हो गया है। यह इंडियन सर्वर पर 7 फरवरी तक लाइव रहेगा। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिे क्लैश स्क्वॉड मोड में गेम खेलना होगा।

रिवॉर्ड और टास्क

  • तीन CS-Ranked मैच खेलने वाले को रिवॉर्ड के तौर पर Random Loadout Loot Crate मिलेगा।
  • छह CS-Ranked मैच खेलकर प्लेयर्स फ्री में 50x Universal Fragments पा सकते हैं।
  • 12 CS-Ranked मैच खेलकर गेमर्स Iron Hero Backpack रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर पाएंगे।

इसका मतलब है कि गेमर्स को कुल 12 मैच खेलने होंगे। ऐसा करेक वे आइटम पा सकते हैं। आज नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।

TRENDING NOW

इस तरह पाएं रिवॉर्ड

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करें। फिर Clash Squad मैच खेंले।
  • इसके बाद इवेंट सेक्शन में जाएं। अब आपको Bermuda Dreams सेक्शन के तहत CS Time इवेंट पर क्लिक करें।
  • फिर रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।
  • बैकपैक स्किन आपके अकाउंट में आ जाएगा।

ध्यान देने वाली यह है कि इस तरह के एक मिथिक बैकपैक की कीमत आमतौर पर स्टोर में कम से कम 399 डायमंड होती है। Free Fire MAX में आयरन हीरो बैकपैक को छोड़ना किसी प्लेयर के हित में नहीं हो सकता है, क्योंकि आप आसानी से कुछ दिनों में 12 क्लैश मैच खेल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language