comscore

Free Fire Max में Royale Voucher और Akatsuki Motorcycle मिल रही Free, पाने के लिए करें ये काम

Free Fire Max Red Moon Finale इवेंट लाइव है। इसमें Akatsuki Motorcycle स्किन दी जा रही है। इसके साथ वाउचर भी ईनाम के तौर पर मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 27, 2025, 04:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Naruto के आने से गेम काफी बदल गया है। इसमें नारूतो और उससे जुड़े आइटम देखने को मिले हैं। इसके साथ एनेमे से इंस्पायर्ड गेमिंग इवेंट भी लाइव किए गए हैं। इनमें प्रीमियम वाउचर, वेपन स्किन, इमोट और बंडल जैसे आइटम ईनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं। इनमें एक Red Moon Finale इवेंट है। इसमें लक रॉयल वाउचर और वेपन स्किन मिल रही है। यही नहीं व्हीकल स्किन भी रिवॉर्ड के तौर पर दी जा रही है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Red Moon Finale

फ्री फायर मैक्स का रेड मून फीनाले एक टास्क इवेंट है। साधारण शब्दों में कहें तो इस इवेंट में टास्क पूरे करके जबरदस्त रिवॉर्ड जीते जा सकते हैं। आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो आप इस इवेंट में भाग लेकर मोटरसाइकल स्किन और लक रॉयल वाउचर अपने नाम कर सकते हैं। इससे आपको प्रीमियम आइटम भी मिल जाएंगे और आपका एक भी Diamond खर्च नहीं होगा। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Prize

2x Luck Royale Voucher
Xtream Adventure Weapon Loot Crate
Akatsuki Motorcycle

Task

अगर आप खबर में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड को पाना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित टास्क को पूरा करना होगा :-

1. वाउचर को पाने के लिए आपको BR/CS रैंक्ड मैच में 20 दुश्मन को नॉक आउट करना होगा।
2. BR/CS रैंक्ड मैच में 40 विरोधियों को गेम से बाहर करने पर वेपन लूट क्रेट मिलेगी।
3. रैंक्ड मैच में 60 दुश्मन को मार गिराने पर मोटरसाइकल स्किन दी जा रही है।

How to Claim Prize ?

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको निंजा वॉर सेक्शन में रेड मून फीनाले इवेंट दिखेगा।
4. टास्क पढ़कर गेम में पूरा करें।
5. फिर इस सेक्शन में आएं और क्लेम बटन पर टैप करें।
6. इसके बाद आपको आपका ईनाम मिल जाएगा।

कब जारी रहेगा इवेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इवेंट को लाइव किए कई दिन हो गए हैं। अब यह गेमिंग इवेंट गेमर्स के लिए 31 अगस्त तक जारी रहेगा।