Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 24, 2024, 11:27 AM (IST)
Free Fire Max में K.O. Night- Burn Bundle पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स में रोजाना Daily Special स्टोर अपडेट होता है, जिसमें नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इसी तरह आज इस स्टोर से स्पेशल बंडल, ग्लू वॉल स्किन व वेपन लूट क्रिएट पाने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें, डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स का अनोखा स्टोर है। इस स्टोर के जरिए आप विभिन्न इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। यह स्टोर गेम में आपके ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं होने देता। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू
Free Fire Max के Daily Special स्टोर का प्लेयर्स रोजाना बेसब्री से इंतजार करते है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर के जरिए आप विभिन्न इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर में आपको K.O. Night- Burn Bundle, Rebel Academy Gloo Wall Skin व Fierce Demilord (Thompson + Woodpecker) Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको गेम के स्टोर सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको डेली स्पेशल के सेक्शन में आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स दिखेंगे। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
1. FAMAS- Demonic Grin Token की कीमत 10 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर पर इसे 5 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
2. K.O. Night- Burn Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर के जरिए इसे 599 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
3. Impossibles (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, वहीं डेली स्पेशल के जरिए इसे 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Seaduck Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जो आज 99 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Rebel Academy Gloo Wall Skin को आज 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। वैसे इसकी कीमत 399 डायमंड्स है।
6. Fierce Demilord (Thompson + Woodpecker) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, लेकिन इसे सिर्फ 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।