comscore

Free Fire Max में आया HEARTROCKER Ring इवेंट, प्रीमियम Bundle के साथ मिल रही एक्सक्लूसिव Skin

Free Fire Max में नया HEARTROCKER Ring इवेंट आया है। इसमें स्पेशल HEARTROCKER बंडल और स्पेशल टोकन ईनाम के तौर पर मिल रहे हैं। इसके अलावा, गन और कटाना स्किन को भी पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 06, 2026, 08:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नए साल की शुरुआत बेहद धमाकेदार हुई है। हाल ही में Evo Vault इवेंट एक्टिव हुआ। अब गेमर्स के लिए HEARTROCKER Ring इवेंट लाइव हुआ है, जिसमें प्रीमियम बंडल प्रमुख रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। इसके साथ हार्टरॉकर टोकन, स्पेशल गन और कटाना स्किन मिल रही है। इनके उपयोग से वेपन को नया लुक देने के साथ पावर बढ़ाई जा सकती है। news और पढें: Free Fire Max में Violet Voltage Bundle आधे दाम में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और हॉर्टरॉकर थीम वाले आइटम को क्लेम करना चाहते हैं, तो यह गेमिंग आर्टिकल आपके लिए है। यहां हार्टरॉकर रिंग इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल दी गई है। साथ ही, रिवॉर्ड क्लेम का पूरा तरीका बताया गया है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: बिना डायमंड के मिल रहे Pet-Outfits, आज करें क्लेम

HEARTROCKER Ring

Free Fire Max का हॉर्टरॉकर रिंग इवेंट हाल ही में लाइव हुआ है। यह शानदार इवेंट अगले 12 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच स्पिन करके HEARTROCKER Bundle क्लेम किया जा सकता है। इसके साथ HEARTROCKER Weapon Skin और HEARTROCKER Token तक अनलॉक किए जा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Crossroad Idol Bundle पाने का मौका, Daily Special सेक्शन से करें Claim

Prizes

  • HEARTROCKER Bundle
  • FAMAS-HEARTROCKER
  • Katana-HEARTROCKER
  • HEARTROCKER Token

कितने डायमंड में होगा स्पिन ?

हार्टरॉकर एक लक रॉयल इवेंट है। इस क्लासी इवेंट से ईनाम जीतने के लिए स्पिन करना होगा। इसमें 1 बार स्पिन करने के लिए गेमर्स को 20 डायमंड का उपयोग करना होगा। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड खर्च करने होंगे।

कैसे करें Spin ?

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लीजिए।
  • स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • ऊपर की ओर हॉर्टरॉकर रिंग इवेंट दिखेगा, उस पर क्लिक करिए।
  • स्पिन बटन टैप करें।
  • इसके बाद आपको आपका ईनाम मिल जाएगा।

अंत में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस इवेंट में स्पिन करने के अलावा टोकन एक्सचेंज करके भी रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। 200 हॉटरॉकर टोकन के बदले हार्टरॉकर बंडल मिल रहा है। 150 व 50 टोकन एक्सचेंच करने पर हार्टरॉकर गन व कटाना स्किन दी जा रही है।