Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 23, 2024, 10:28 AM (IST)
Always look for the circle. Stay in the safe zone so you don't die unnecessarily. Possibly use a vehicle to reach the safe zone if it's too far. Always keep an eye on the timer so you don't miss getting near the safe zone.
Free Fire Max सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में से एक है। इस गेम में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। इसमें दुश्मन एकदम से अटैक कर देते हैं, जिससे कई बार अनुभवी प्लेयर्स भी बिना ज्यादा किल निकाले नॉक आउट हो जाते हैं। अगर आप भी यह गेम खेलते हैं और ज्यादा किल नहीं निकाल पाते हैं, तो चिंता न करें। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आप गेम में ज्यादा से ज्यादा किल निकालने के साथ सर्वाइव कर पाएंगे। और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी
फ्री फायर मैक्स में ज्यादा किल निकालने के लिए हॉट-ड्रॉप पर लैंड न करें, क्योंकि यहां प्लेयर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में नॉक आउट होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। इसकी बजाय हॉट-ड्रॉप से थोड़ी दूरी पर लैंड करें और ज्यादा से ज्यादा लूट प्राप्त करके हॉट-ड्रॉप की तरफ बढ़ें। इससे आप विरोधियों को आसानी से किल कर सकेंगे। आपको उनकी लोकेशन का अच्छे से पता होगा। और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips
गेम में जीत हासिल करने के लिए सही स्ट्रेटेजी के साथ सही वेपन कॉम्बिनेशन का इस्तेमल करना बहुत जरूरी है। जब भी आप गेम खेलें, तो एक SMG (सब-मशीन गन) और एक Sniper जरूर रखें। इससे आप क्लोज और लॉन्ग रेंज की फाइट आसानी से जीत सकेंगे। इसके अलावा, ग्रेनेड भी जरूर कलेक्ट करें। इसकी मदद से पूरे स्क्वाड को नॉक आउट किया जा सकेगा। और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान
फ्री फायर मैक्स में ज्यादातर प्लेयर्स अग्रेसिवली खेलते हैं। इस वजह से कई खिलाड़ी गेम से बाहर हो जाते हैं। अग्रेसिव खेलने के साथ सेफली खेलें। इससे किल काउंट को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, सर्वाइव करने में भी मदद मिलेगी।
फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर और पेट अलग-अलग पावर के साथ आते हैं। इन आइटम का उपयोग करके गेम में ज्यादा से ज्यादा किल निकाले जा सकते हैं। इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदकर गेम में उपयोग किया जा सकता है।