comscore

Free Fire Max में निकालने हैं ज्यादा किल, अपनाएं ये काम के टिप्स

Free Fire Max में हर कोई ज्यादा किल नहीं निकाल पाता है। यदि कुछ बातों का ध्यान में रखा जाए, तो किल निकाले जा सकते हैं। चलिए नीचे जानते हैं खास टिप्स।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 23, 2024, 10:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max लोकप्रिय गेम है
  • इसमें हर कोई ज्यादा किल नहीं निकाल पाता है
  • कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिससे अधिक किल निकाल सकते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में से एक है। इस गेम में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। इसमें दुश्मन एकदम से अटैक कर देते हैं, जिससे कई बार अनुभवी प्लेयर्स भी बिना ज्यादा किल निकाले नॉक आउट हो जाते हैं। अगर आप भी यह गेम खेलते हैं और ज्यादा किल नहीं निकाल पाते हैं, तो चिंता न करें। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आप गेम में ज्यादा से ज्यादा किल निकालने के साथ सर्वाइव कर पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी

Free Fire Max Hacks to get more kills in game

हॉट-ड्रॉप पर लैंड न करें

फ्री फायर मैक्स में ज्यादा किल निकालने के लिए हॉट-ड्रॉप पर लैंड न करें, क्योंकि यहां प्लेयर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में नॉक आउट होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। इसकी बजाय हॉट-ड्रॉप से थोड़ी दूरी पर लैंड करें और ज्यादा से ज्यादा लूट प्राप्त करके हॉट-ड्रॉप की तरफ बढ़ें। इससे आप विरोधियों को आसानी से किल कर सकेंगे। आपको उनकी लोकेशन का अच्छे से पता होगा। news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

वेपन कॉम्बिनेशन

गेम में जीत हासिल करने के लिए सही स्ट्रेटेजी के साथ सही वेपन कॉम्बिनेशन का इस्तेमल करना बहुत जरूरी है। जब भी आप गेम खेलें, तो एक SMG (सब-मशीन गन) और एक Sniper जरूर रखें। इससे आप क्लोज और लॉन्ग रेंज की फाइट आसानी से जीत सकेंगे। इसके अलावा, ग्रेनेड भी जरूर कलेक्ट करें। इसकी मदद से पूरे स्क्वाड को नॉक आउट किया जा सकेगा। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

Safely खेलें

फ्री फायर मैक्स में ज्यादातर प्लेयर्स अग्रेसिवली खेलते हैं। इस वजह से कई खिलाड़ी गेम से बाहर हो जाते हैं। अग्रेसिव खेलने के साथ सेफली खेलें। इससे किल काउंट को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, सर्वाइव करने में भी मदद मिलेगी।

कैरेक्टर और पेट

फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर और पेट अलग-अलग पावर के साथ आते हैं। इन आइटम का उपयोग करके गेम में ज्यादा से ज्यादा किल निकाले जा सकते हैं। इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदकर गेम में उपयोग किया जा सकता है।